छत्तीसगढ़

भिलाई में सर्वधर्म सेवा संस्था की बैठक आयोजितअंगदान महादानियों का सम्मान और भोजन बर्बादी रोकने और निमंत्रण कार्ड पर भी छापने पर चर्चा

भिलाई/ सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा संस्था की एक आवश्यक बैठक संस्था के अध्यक्ष प्रतीक भोई की अध्यक्षता में भिलाई निवास में आयोजित की गई। बैठक में संस्था द्वारा पिछले चार महीनों में अंगदान और देहदान संकल्प अभियान के तहत 17 महादानियों का सम्मान कर उन्हें डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

संस्था ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शादी और सामाजिक आयोजनों में भोजन बर्बादी रोकने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत आयोजनों में पोस्टर लगाकर लोगों को भोजन बर्बाद न करने का आग्रह किया जाएगा।

संस्था का कहना है कि देश में आज भी लाखों लोग भूख से जूझ रहे हैं, जबकि बड़े आयोजनों में भोजन की बर्बादी चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है। यह अन्न का अपमान और गरीबों के प्रति असंवेदनशीलता का प्रतीक है।

संस्था ने विवाह और सामाजिक निमंत्रण पत्रों में संदेश लिखवाने की अपील की है:
“उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में।”
इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और भोजन बर्बादी को कम करने में मदद मिलेगी।, सरकार से भी संस्था ने खुले मे धान रखने सड़न गलन से होने वाली बर्बादी पर उचित व्यवस्था करने की मांग की है जिससे अन्न की बर्बादी रोकी जा सके, सर्वधर्म सेवा संस्था ने भोजन बर्बादी को रोकने और अंगदान के प्रति जागरूकता फैलाने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
बैठक में प्रतीक भोई, राकेश रत्नाकर, अशोक सोनी, रमेश प्रजापति, वेणुगोपाल देवांगन, डॉ. मूर्ति, डॉ. लेफ्टिनेंट आर. साहू, सुधीर पनिकर, बी. जी. सुधीर, दत्ता कापरे, विवेक कापरे, मेघा कापरे, माया देवांगन, शमसाद बेगम, बिमलेश्वरी शांडिल्य, रिवती साहू, खेमीन बाई, श्रीमती विनीता, के. शारदा, तोमेश्वरी बाई, राम मनोहर साव, दाऊ राम वर्मा और विजय कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *