छत्तीसगढ़

राजधानी में जनजातीय गौरव दिवस में लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार




रायपुर : जनजातीय गौरव दिवस पर राजधानी रायपुर में 14-15 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराज्यीय आदिवासी नृत्य उत्सव में असम के कलाकार रेट-किनॉन्ग और अरुणाचल प्रदेश का दल गेह पदम ए ना-न्यी लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उत्सव में शामिल होने रायपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

असम के कारबी जनजाति के लोक नृत्य रेट-किनॉन्ग में वहां की आदिम कृषि परंपरा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाता है। अरुणाचल प्रदेश के आदि जनजाति के लोक नृत्य गेह पदम ए ना-न्यी में परंपरागत रूप से सूत कातने और बुनकरों के रूप में महिलाओं की अहम भूमिका को रेखांकित किया जाता है।







Previous articleतेरापंथ धर्मस्थल, गुवाहाटी में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्यपाल रमेन डेका
Next articleअबूझमाड़ ईलाके में दिख रहा बस्तर ओलंपिक का उत्साह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *