रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस की प्रचार रैली में भाजपा पर निशाना
दीपक बैज और भूपेश बघेल का भाजपा पर तीखा हमला
आकाश शर्मा की अपील – “रायपुर दक्षिण की जनता बदलाव चाहती है”
दीपक बैज ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप:
दीपक बैज ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए, 34 वर्षों से एक ही विधायक के कार्यकाल पर नाराज़गी जताई
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा में आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस के बड़े नेताओं ने व्यापक जनसभाएं और जनसंपर्क अभियान चलाए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंगोराभाठा, कुशालपुर, और सिविल लाइन में जनसभाएं कीं, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पुरानी बस्ती और श्याम नगर में रैली कर भाजपा की सरकार पर तीखा हमला बोला।
दीपक बैज ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
दीपक बैज ने जनसभा में कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पिछले 34 सालों से एक ही विधायक रहा है, लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने भाजपा सरकार पर कानून व्यवस्था, अपराध, और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने राज्य के प्रमुख अपराध घटनाओं का ज़िक्र किया और कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ को “अपराधगढ़” बना दिया है।
दीपक बैज का बयान:
“इस समय भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी बदलाव चाहते हैं। दक्षिण विधानसभा में इस बार कांग्रेस का प्रत्याशी आकाश शर्मा जीतेगा।”
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाषण
भूपेश बघेल ने भाजपा के उम्मीदवार सुनील सोनी को निष्क्रिय बताते हुए कहा कि उनके पास न तो रायपुर के महापौर और न ही सांसद के तौर पर कोई बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के समय की कई योजनाएं बंद कर दी हैं, जैसे कि बिजली बिल माफी योजना, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक। बघेल ने भाजपा पर छत्तीसगढ़ की जनता की भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगाया।
भूपेश बघेल का बयान: “छत्तीसगढ़ के लोगों को भाजपा के शासन में अपमानित और ठगा हुआ महसूस हो रहा है।”
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने बदलाव का आह्वान किया
कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने भाजपा के उम्मीदवार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता अब बदलाव के पक्ष में है। उन्होंने कहा कि यदि वह जीतते हैं, तो जनता के हर दुख-सुख में उनका साथ देंगे।
आकाश शर्मा का बयान: “यह चुनाव कांटे की टक्कर का है। 13 नवंबर को आपका वोट कांग्रेस के पक्ष में बदलाव लाएगा।”
जनसभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति
इस रैली में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें एआईसीसी सचिव एस.ए. सम्पत कुमार, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्रकार, और अन्य कई नेता शामिल थे। उन्होंने संयुक्त रूप से भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और निष्क्रियता का आरोप लगाया और कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।

