गिरहोला (अहिवारा) प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत अहिवारा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गिरहोला में आज 14 हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया गया। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में लाभार्थियों ने पूजा-अर्चना कर घर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच घनश्याम बंजारे, पंच उमेश बंजारे, डुरसिंह बंजारे, भवन कोषरे, भीखम खुटे, पंचायत सचिव सत्य विजय देशलहरे एवं रोजगार सहायक रमेश कुमार राऊत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गृह प्रवेश करने वाले प्रमुख हितग्राही:
-
अम्बेश्वर बोदुल
-
राउत
-
चेतन कुमार टंडन
-
फिरंता
-
गुजरात बंजारे
-
खन्ना कुमार बंजारे
-
कन्हैया कुमार बंजारे
-
मोतीलाल यादव
-
निर्मल कुमार बंजारे
-
रेशमबाई बंजारे
-
रितेश बंजारे
-
संतोष कश्यप
-
सुनीता यादव
-
टोपुराम बंजारे
गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान गांव में खुशियों और संतोष का माहौल देखने को मिला। हितग्राहियों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें अपने पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है।