रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा माजदा गाड़ी और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग एक सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतकों में 10 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।
हादसे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और घायलों के बेहतर इलाज के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
इस हादसे ने एक बार फिर प्रदेश में सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।