कलेक्टर सुश्री चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से आज कलेक्टर कक्ष में जिले से अखिल भारतीय राष्ट्रीय पैरा आर्म प्रतियोगिता 2025 में शामिल प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भेंट की और अपने उपलब्धियों से अवगत कराया। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने इन दिव्यांग राष्ट्रीय खिलाड़ियों को श्रीफल व शॉल से सम्मानित किया। साथ ही जिले एवं राज्य का नाम रौशन करने के लिए खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

       उल्लेखनीय है कि 17, 18 एवं 19 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय राष्ट्रीय पैरा आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता-2025 का आयोजन ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से 04 दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें श्री श्रीमंत झा को 01 गोल्ड मेडल, कुमारी परलीन कौर को 05 गोल्ड मेडल, श्री गोस्वामी विजयानंद को 01 गोल्ड मेडल और श्री हर्ष खोडियार को 01 गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण श्री अमित सिंह परिहार और विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

 

 

 

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन

अन्य काम व गतिविधियां रोककर रखा जाएगा मौन, सायरन बजाकर या आर्मी गन से किया जाएगा सुचित

       दुर्ग। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा शहीद दिवस को मनाए जाने के लिए स्थायी अनुदेश निर्धारित किए गए हैं। जिसके अनुसार 30 जनवरी शहीद दिवस को पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा तथा इस दौरान 2 मिनट के लिए अन्य काम या गतिविधियों को रोका जाना सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने उक्त आयोजन के संबंध में शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को समुचित अनुदेश जारी किए है। जहाँ कहीं संभव हो, दो मिनट के मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर या आर्मी गन से दी जाएगी। सायरन 10.59 बजे से 11.00 बजे तक बजाए जाएंगे और दो मिनट के बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः क्लीयर सायरन बजाए जाएंगे। जहाँ सायरन उपलब्ध हो वहां यह कार्यविधि अपनाई जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सिगनल/सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाएं और मौन धारण करें। जिन स्थानों पर सिगनल की कोई व्यवस्था न हो वहाँ पूर्वान्ह 11.00 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए सभी संबंधितों को उपयुक्त अनुदेश दिए जा सकते हैं। विगत समय में यह देखा गया है कि यद्यपि कुछ कार्यालयों में दो मिनिट का मौन जाता है, परंतु आम-जनता इस अवसर की गंभीरता पर ध्यान दिए बिना सामान्य रूप अपने काम में लगी रहती है जो अप्रिय परिलक्षित होती है। इसलिए शहीद दिवस को उचित गंभीरता से एवं जनता के और बेहतर सहयोग से मनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाने के निर्देश दिए गए है। इस दिन के महत्व को प्रसारित करने हेतु भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका तथा राष्ट्रीय एकता से संबंधित विषय पर हाईबर्ड/ऑनलाईन मोेड में उपक्रम में भाषण और वार्ताएं आयोजित की जाएंगी।

जागो मतदाता जाबो कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान
       दुर्ग। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अनुक्रम में जागो मतदाता जाबो कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान जाबो कार्यक्रम के तहत् व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही किये जा रहे हैं। जिले में सर्व स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों जैसे- मानव श्रृंखला, जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर, मेंकिग प्रतियोगिता, घर-घर दस्तक के माध्यम से मतदाताओं को बहु पद एवं बहु स्थान श्रेणी का मतदान किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
       जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूलों द्वारा 20 जनवरी 2025 से कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। स्कूलों द्वारा जागो मतदाता जाबो कार्यकम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोहका भिलाई, जांमगांव आर, आदर्श कन्या शाला दुर्ग सेजेस तितुरडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हॉस्पिटल सेक्टर 09 भिलाई, सेजेस खम्हरिया जुनवानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैम्प 01 भिलाई, शास पूर्व माध्यमिक/हाईस्कूल कोलिहापुरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

नगरीय निकाय निर्वाचन-2025
 
आज पार्षद के 99 और महापौर/अध्यक्ष के 15 नामांकन हुए जमा

अब तक पार्षद पद हेतु 321 तथा महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 20 नामांकन जमा

नामांकन का अंतिम तिथि 28 जनवरी को

       दुर्ग। नगरीय निकाय निर्वाचन-2025 के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवें दिन पार्षद पद हेतु 99 और महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 15 नामांकन जमा हुए हैं। नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, अहिवारा एवं अमलेश्वर तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन व उतई में पार्षद पद हेतु 99 नामांकन जमा हुए हैं। इसी प्रकार नगर निगम दुर्ग, नगर पालिका परिषद कुम्हारी, अहिवारा एवं अमलेश्वर तथा नगर पंचायत धमधा, पाटन, उतई में महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 15 नामांकन जमा हुए हैं। 27 जनवरी तक पार्षद पद हेतु 321 नामांकन तथा महापौर/अध्यक्ष पद हेतु 20 नामांकन जमा हुए है। उक्त नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।  

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025
27 जनवरी से नामांकन प्रारंभ
       दुर्ग। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 हेतु 27 जनवरी से नामनिर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामनिर्देशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी 2025 निर्धारित है। नामांकन कार्यालयीन दिवस पर प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक लिये जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य हेतु स्थान कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग तथा जनपद पंचायत सदस्य सरपंच एवं पंच हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने का स्थान कार्यालय जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन तथा प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र के विभिन्न कलस्टर में लिये जा रहे हैं। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन फार्म वितरण व जमा करने हेतु जिला पंचायत दुर्ग के द्वितीय सभागार, द्वितीय तल में रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष बनाया गया है। जिसमें श्री बरजंग दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग को रिटर्निंग ऑफिसर एवं 12 क्षेत्रों हेतु कुल 04 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। क्षेत्र कमांक 1 से 3 हेतु श्रीमती क्षमा यदु, 4 से 6 हेतु श्रीमती काव्या जैन, 7 से 8 हेतु श्री अजीत चौबे, 9 से 10 हेतु श्री वसुमित्र दीवान एवं 11 से 12 हेतु श्री हर्षवर्धन सिंह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। नाम निर्देशन के प्रथम दिवस में जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 07 नाम निर्देशन फार्म वितरित किये गये, जिनमें से 02 फार्म रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में आज जमा हुई है। इसमें पहला फार्म जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 तथा दूसरा फार्म जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 02 के लिए है।
       इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र के 25 पद के लिए 01 नामांकन पत्र, सरपंच के 1466 पद के लिए 14 नामांकन पत्र तथा पंच के 1695 पद के लिए 220 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये हैं। जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र 24 के लिए 04 नामांकन फार्म प्राप्त किये गये, सरपंच के 73 पद के लिए 06 तथा पंच के 1315 पद के लिए 118 आवेदन रिटर्निंग अधिकारी श्री पंचराम सलामे एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये हैं। जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र 25 पद के लिए 01 नामांकन पत्र, सरपंच के 119 पद के लिए 12 नामांकन पत्र तथा पंच के 1734 पद के लिए 157 नामांकन फार्म रिटर्निंग अधिकारी श्री तारसिंह खरे एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये हैं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *