• सरस्वती पूजन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत, जनप्रतिनिधियों और महिलाओं की रही विशेष उपस्थिति

  • गर्भवती महिलाओं को पोषण, स्वास्थ्य और परंपरागत आहार पर दी गई उपयोगी जानकारी

  • बच्चों के वजन व ऊंचाई की जांच कर कुपोषण की पहचान और समाधान पर दिया गया जोर

  • गोद भराई और अन्नप्राशन की रस्मों के माध्यम से परंपरा और पोषण का एक साथ संवर्ध“स्वस्थ माता, स्वस्थ शिशु” का संदेश बना कार्यक्रम की आत्मा

       कुम्हारी/सकरा, दुर्ग। आज ग्राम पंचायत सकरा, कुम्हारी सेक्टर में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई, जिसमें गांव के जनप्रतिनिधि, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

       कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच राहुल साहू, उप सरपंच लक्ष्मीनारायण साहू, पांच श्रीमती आशा साहू, मितानिन व अन्य महिलाओं की विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

       गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के दौरान पोषण व स्वास्थ्य देखभाल के लिए जागरूक किया गया। मूंगा भाजी, फूटा चना, और गुड़ के सेवन से स्वास्थ्य में सुधार लाने की सलाह दी गई। बच्चों के वजन व ऊंचाई की जांच कर कुपोषण स्तर जानने और उसके अनुसार ध्यान देने पर जोर दिया गया।

       कार्यक्रम में गोद भराई एवं अन्नप्राशन की रस्म भी सम्पन्न हुई। 7 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया और गर्भवती माताओं का पारंपरिक विधि से सम्मान कर गोद भराई की गई।

       कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि “स्वस्थ माता, स्वस्थ शिशु” के सिद्धांत पर आधारित यह पखवाड़ा पोषण जागरूकता को जन सहयोग से सफल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *