नंदिनी-अहिवारा। राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यों में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “सुशासन तिहार 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है – आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान, योजनाओं की समीक्षा, विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन और जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद।

प्रथम चरण : आवेदन प्राप्ति

       8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन लिए गए हैं, जिनका एक माह के भीतर निराकरण किया जाएगा।

द्वितीय चरण : समाधान शिविर

       5 मई से 31 मई 2025 तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में

  • श्री खिवानंद कुल्हारे (उप अभियंता) को नोडल अधिकारी
  • पन्नालाल बंजारे (सहायक) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

शिविर आयोजन का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • दिनांक 08 मई 2025
    स्थान: मंगल भवन, अहिवारा
    वार्ड: क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5
  • दिनांक 14 मई 2025
    स्थान: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, अहिवारा
    वार्ड: क्रमांक 6, 7, 8, 9, 10
  • दिनांक 19 मई 2025
    स्थान: मंगल भवन, बानबरद, अहिवारा
    वार्ड: क्रमांक 11, 12, 13, 14, 15

       जनता से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मुद्दे व सुझाव प्रस्तुत करें, ताकि योजनाओं का लाभ सभी तक समय पर पहुंचे और क्षेत्र में सुशासन की भावना सशक्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *