ग्रैंड फिनाले में मानसी घोष की हरफनमौला गायकी ने दिल जीता
टॉप 3 में शुभजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर से हुआ कड़ा मुकाबला
स्नेहा शंकर को टी-सीरीज़ से रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और ₹5 लाख का पुरस्कार
अक्टूबर 2024 से शुरू हुए इस सफर में दिखी नई प्रतिभाओं की चमक
सेलिब्रिटीज और भावनात्मक पलों से सजा यादगार फिनाले
संगीत की नई स्टार बनीं मानसी घोष
मुंबई। इंडियन आइडल सीजन 15 का ग्रैंड फिनाले इस सप्ताहांत बेहद यादगार और भावनात्मक रहा। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हुए इस समापन एपिसोड में दर्शकों की धड़कनें तेज़ हो गईं, जब मानसी घोष ने खिताब अपने नाम किया। बेहतरीन गायन, भावनात्मक गहराई और मंच पर शानदार प्रस्तुति के चलते मानसी को विजेता घोषित किया गया। उन्हें ट्रॉफी के साथ एक नई कार और ₹25 लाख की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप मिली।
टॉप 3 में रहा जबरदस्त मुकाबला
फिनाले में तीन जबरदस्त प्रतिभागी आमने-सामने थे – मानसी घोष, शुभजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर। तीनों ने अपने सुरों से समा बांध दिया, लेकिन मानसी की हरफनमौला गायकी ने उन्हें सबसे अलग साबित किया।
स्नेहा शंकर को मिला रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और ₹5 लाख
स्नेहा शंकर तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें ₹5 लाख की पुरस्कार राशि मिली। मात्र 19 वर्ष की उम्र में स्नेहा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। फिनाले से पहले ही टी-सीरीज़ के एमडी भूषण कुमार ने उन्हें एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट देकर सबको चौंका दिया था।
अक्टूबर 2024 से शुरू हुआ था सफर
इंडियन आइडल का यह सीजन अक्टूबर 2024 में शुरू हुआ था और पांच महीने तक चला। इस दौरान कई प्रतिभागियों ने अपनी गायकी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। हर सप्ताह मंच पर नए अंदाज़ में नज़र आने वाले कलाकारों ने इस सीजन को यादगार बना दिया।
मानसी की गायकी ने छुआ दिल
पूरे सीजन में मानसी घोष की प्रस्तुति सबसे प्रभावशाली रही। चाहे वह भावपूर्ण गीत हों या जोशीले नंबर्स – हर बार उन्होंने दर्शकों से गहरा जुड़ाव दिखाया। उनकी बहुमुखी प्रतिभा और निरंतरता ने उन्हें दर्शकों और जजों का पसंदीदा बना दिया।
सितारों से सजा ग्रैंड फिनाले
फिनाले के दौरान मंच पर सिर्फ संगीत ही नहीं, बल्कि जश्न का माहौल भी देखने को मिला। सेलिब्रिटी मेहमानों ने शो में चार चांद लगा दिए, और प्रतियोगियों की यात्रा पर आधारित भावनात्मक झलकियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया।