मुख्यमंत्री साय ने भंडारपुरी धाम मेले में की 80 लाख की घोषणाएं, सतनामी समाज को सामाजिक एकता का संदेश
धाम विकास के लिए 30 लाख और मेले के आयोजन के लिए हर साल 20 लाख रुपये की मंजूरी
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर के भंडारपुरी धाम में गुरुदर्शन और संत समागम मेला में शामिल हुए। उन्होंने सतनामी समाज के गुरुओं को सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया। उन्होंने भंडारपुरी धाम के विकास हेतु 30 लाख रुपये और मेले के आयोजन के लिए हर साल 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने मिनी स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख और अटल समरसता भवन के प्रथम तल के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गुरु घासीदास के “मनखे मनखे एक समान” के संदेश पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में 18 लाख आवासों की गारंटी और किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा पूरा किया जा रहा है।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक खुशवंत साहेब ने भी कार्यक्रम में संबोधन किया। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की सराहना की। गुरु बालदास जी ने सतनाम समाज को एकजुट होकर विकास में भागीदार बनने का संदेश दिया।