राज्यहरियाणा

महोत्सव की बदइंतजामी पड़ी भारी: गीता महोत्सव के बाद लाडवा SDM की छुट्टी, दो अफसर ट्रांसफर

चंडीगढ़ 
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विधानसभा क्षेत्र में आयोजित गीता महोत्सव की अव्यवस्था का असर अब प्रशासनिक स्तर पर दिखने लगा है। आयोजन में भीड़ कम रहने और व्यवस्थाओं की कमी को लेकर हुई किरकरी के बाद सरकार ने त्वरित कदम उठाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की है। इसी क्रम में लाडवा एसडीएम पंकज सेतिया को पद से हटा दिया गया है।

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज और पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल के कार्यक्रमों में अपेक्षा के अनुरूप भीड़ न आने से पूरे आयोजन की योजना और प्रबंधन पर सवाल उठे। प्रशासन की तैयारी को लेकर उठी आपत्तियों के बाद सरकार ने जवाबदेही तय करते हुए आदेश जारी किए।
 
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी तबादला आदेशों के अनुसार 2019 बैच के एचसीएस अधिकारी अनुभव मेहता को लाडवा का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। अनुभव मेहता इससे पहले करनाल में एसडीएम थे। उन्हें लाडवा एसडीएम के साथ कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल में संयुक्त निदेशक प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

पूर्व एसडीएम पंकज सेतिया लगभग 15 महीनों से लाडवा में तैनात थे और उनके पास कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज भी था। गीता महोत्सव में अव्यवस्थाएं उजागर होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया गया है। इसी आदेश में 2020 बैच के एचसीएस अधिकारी अजय सिंह को कैथल एसडीएम पद से हटाकर सिरसा में सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *