राज्यहरियाणा

एनआईटी कुरुक्षेत्र में बीटेक के छात्र कुंदन की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार का इकलौता था कुंदन

कुरुक्षेत्र 
एनआईटी कुरुक्षेत्र में बीटेक के छात्र कुंदन की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे कैंपस को सदमे में डाल दिया है। घटना रविवार को दीक्षांत समारोह के कुछ ही समय बाद घटित हुई। दीक्षांत समारोह के बाद यह हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को एनआईटी कुरुक्षेत्र में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम के समापन के बाद कुंदन अपने दो दोस्तों के साथ बैठा हुआ था और बाद में हॉस्टल/मेस में खाना खाने पहुंचा। खाना खाते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई। करीब दोपहर के दो बजे कुंदन खाना खा रहा था, तभी अचानक उसके सिर में तेज दर्द होने लगा और शरीर अकड़ने लगा, जिससे उसके साथी घबरा गए। 

दोस्तों ने उसे तुरंत एनआईटी के हेल्थ सेंटर पहुंचाया, जहां प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों को मिर्गी जैसा दौरा पड़ने की आशंका लगी। हेल्थ सेंटर के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कुंदन को एंबुलेंस से एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया। वहां स्थिति और नाजुक होने पर उसे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन साथी छात्र उसे जिले के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 
 
संस्थान का माहौल गमगीन 
मृतक कुंदन मूल रूप से इंदौर का रहने वाला था और बीटेक द्वितीय सेमेस्टर का छात्र था। जिसकी मौत पर संस्थान का माहौल भी गमगीन है।कुंदन के दोस्तों ने उसके परिजनों को भी सूचना दी। उधर कुंदन की मौत की खबर पाकर रात में ही परिजन कुरुक्षेत्र पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही NIT के डायरेवटर पो. बीवी रमाना रेड़ी भी अस्पताल पहुंचे।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि एनआईटी प्रशासन ने छात्र की अचानक हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मामले की पूरी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने कुंदन के पिता के बयान पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कुंदन के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *