जगदलपुर। बस्तर जिले के शराब दुकानों में खुलेआम ओवररेटिंग से शराब बेची जा रही है, जिससे आम जनता को ठगा जा रहा है। छत्तीसगढ़ युवा मंच के संस्थापक नरेंद्र भवानी ने इस मुद्दे पर गंभीर बयान देते हुए कहा कि जिले के अंग्रेजी शराब विक्रय में धांधली चरम पर है। 10 से 100 रुपये तक की अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है, बावजूद इसके कि बस्तर जिला कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से आम जनता में रोष व्याप्त है।
भवानी ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग और प्लेसमेंट एजेंसियों की मिलीभगत से यह अवैध व्यापार फल-फूल रहा है। जगदलपुर की शराब दुकानों में एमआरपी से अधिक दरों पर शराब बेची जा रही है। उदाहरण के तौर पर, 130 रुपये की कीमत वाली गोल्डन गोवा सुपीरियर क्वॉर्टर को 140 से 150 रुपये में बेचा जा रहा है। वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं, जिससे आबकारी विभाग की निष्क्रियता और प्लेसमेंट एजेंसियों की मिलीभगत उजागर होती है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ आबकारी अधिनियम का उल्लंघन हैं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक हैं। छत्तीसगढ़ युवा मंच ने मांग की है कि अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाए, प्लेसमेंट एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाए, और दोषी सुपरवाइजरों को तत्काल निष्कासित किया जाए।