भिलाई /अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोहका भिलाई द्वारा अपना 7वा वार्षिकोत्सव ‘Mehak’ 2024 दिनांक 20 दिसंबर को विद्यालय परिसर में मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन  राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं संचालिका श्रीमती मंजुलता अग्रवाल द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया । विद्यालय की शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना के पश्चात छत्तीसगढ़ का राज्य गीत की प्रस्तुति दी। कक्षा नर्सरी के बच्चों ने स्वागत गीत में नृत्य किया। कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं ने शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया । कक्षा पहली के बच्चों ने सुरभरी रंगोली कार्यक्रम पर आधारित विभिन्न हिंदी फिल्मी गीत में नृत्य किया। कक्षा पांचवीं की छात्रा अन्वी द्वारा स्वर्गीय श्री रतन टाटा की जीवनी एवं उनके उपलब्धियों को दर्शाते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। वार्षिकोत्सव में अतिथि के रूप में शांति नगर के पार्षद  अभिषेक मिश्रा एवं विद्यालय के पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष  टी पी देवांगन उपस्थित थे। संस्था के चेयरमैन द्वारा अतिथियों का शॉल एवं पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात कक्षा आठवीं के बच्चों ने मराठी लोक नृत्य, कक्षा तीसरी के बच्चों ने दक्षिण भारत का लोक नृत्य,कक्षा पांचवीं के बच्चों द्वारा पंजाबी लोक नृत्य,कक्षा छठवीं के बच्चों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य एवं कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा दूसरी के बच्चों द्वारा कलयुग थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा दीक्षा यादव ने हिंदी कविता प्रस्तुत किया। अग्रसेन पब्लिक स्कूल कोहका भिलाई की संचालिका श्रीमती मंजुलता अग्रवाल ने उद्बोधन प्रस्तुत किया प्राचार्या श्रीमती प्रीति नारखेड़े द्वारा विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों एवं भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा व्यक्त की।
अग्रसेन ग्रुप के चेयरमैन  राजेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा सभी को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हॉरर थीम में आयोजित कार्यक्रम एवं दादी नानी डांस रहा जिसमें बच्चों ने अपने अपने दादी एवं नानी के साथ मंच पर प्रस्तुति दी। अतिथियों एवं विद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा कक्षा के मेरिट छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षिकाओं एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ का स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर सम्मान किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अग्रसेन ग्रुप के अतिरिक्त संचालक श्रीकांत दासगुप्ता, अग्रसेन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अतिरिक्त संचालक आशुतोष श्रीवास्तव, अग्रसेन प्रा आईटीआई भिलाई के प्राचार्य अश्वनी गौर, अग्रसेन प्रा आईटीआई धनोरा के प्राचार्य थानेंद्र राहंगडाले, अग्रसेन पब्लिक हाई स्कूल धनोरा की प्राचार्या शिवानी वर्मा एवं अन्य स्टाफ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *