सड़कों, पुल-पुलिया, स्कूल और अन्य शासकीय भवनों के निर्माण को राज्य शासन से स्वीकृति
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में मजबूत अधोसंरचना निर्माण के लिए सड़कों, पुल-पुलिया, स्कूल और अन्य शासकीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
जशपुर और पत्थलगांव के लिए बड़ी परियोजनाएं
लोक निर्माण विभाग के अनुसार, जशपुर क्षेत्र में चांदीडांड हात्ता हल्काटोली पहुंच मार्ग (लंबाई 2.36 किमी) के लिए 3.39 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह, पत्थलगांव क्षेत्र में बगिया-सूजीबहार मार्ग (लंबाई 8.70 किमी) के मजबूतीकरण के लिए 7.98 करोड़ रुपये, बाबूसाजबहार से गोलीडीह नदी तक (लंबाई 4 किमी) के मार्ग निर्माण के लिए 4.03 करोड़ रुपये, और कांसाबेल विकासखंड के करंजटोली रजौटी मार्ग (लंबाई 1.20 किमी) के लिए 3.36 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
तेजी से हो रहा विकास कार्य
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार के 9 महीने के कार्यकाल में ही राज्य में विकास की रूपरेखा तैयार की गई और उस पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके तहत स्कूलों और छात्रावासों का निर्माण, सिंचाई सुविधाओं का सुधार, सड़कों और नहरों का निर्माण, तालाबों और जलाशयों का निर्माण, और अस्पतालों के निर्माण जैसे कई कार्य प्राथमिकता के साथ किए जा रहे हैं। इन कार्यों से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है, जिससे गांवों की अर्थव्यवस्था और जीवन स्तर में सुधार हो सके।