मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, 45 किलो गांजा और वाहनों की जब्ती
दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार दुर्ग जिले में एक बड़ी अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 45.145 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये है। इस कार्रवाई के दौरान 2 कार, 1 पल्सर मोटरसाइकिल, और 3 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।
तस्करी की कड़ियों का पर्दाफाश
पुलिस ने दुर्ग में गांजा तस्करी की हर कड़ी पर प्रहार करते हुए एक फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक स्थापित किया, जिसके तहत आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सकी। तस्करी के वित्तीय पहलुओं की जांच करते हुए आरोपियों के बैंक खातों को होल्ड किया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
5 सितंबर 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिन्तू कुमार साहनी और जी. सरोजनी बालाजी नगर, खुर्सीपार में गांजा स्टोर कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और गांजा, मोबाइल फोन, और वाहन जब्त किए।
राष्ट्रीय और राज्य एजेंसियों का सहयोग
इस कार्रवाई में राष्ट्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और राज्य स्तरीय विशेष टीम का सहयोग रहा, जिसकी मदद से आगे की जांच जारी है।
पूर्व में भी दर्ज थे मामले
आरोपियों में से पिन्तू साहनी और जी. सरोजनी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज थे।
विशेष टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में खुर्सीपार प्रभारी युवराज साहू और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।