सम्मान रैली, जुलूस और संगठन विस्तार के साथ होगा पार्टी का गठन
बेमेतरा, छत्तीसगढ़। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव और जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान ने जानकारी दी कि 24 अगस्त 2024, शनिवार को दोपहर 12:00 बजे पार्टी के सभी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी जिला मुख्यालय बेमेतरा में आगमन करेंगे। इस अवसर पर नगर में सम्मान रैली और जुलूस का आयोजन किया जाएगा, जो सिग्नल चौक से प्रारंभ होकर माता भद्रकाली गेट, प्रताप चौक होते हुए स्थानीय विश्राम गृह तक पहुंचेगा।
यह कार्यक्रम जिला प्रमुख गिरवर रजक के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। चौहान ने बताया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद मल्होत्रा, प्रदेश महासचिव सुनील कुकरेजा, ए. च. ए. न. पालीवाल, चंद्रमौली मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरवर वर्मा, प्रदेश कामगार उपाध्यक्ष बल्लू जांगड़े, प्रदेश युवा सेना उपाध्यक्ष शशांक देशमुख, प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग, प्रदेश मीडिया प्रभारी समीर पाल, बिलासपुर संभाग प्रभारी हरि कपूर ठाकुर, प्रदेश सचिव कामगार सेना संतोष मारखंडे, प्रदेश सचिव प्रेम शंकर महिलांगे, संतोष पांडे, शिव लिमजे, दाऊ राम चौहान समेत सभी प्रदेश स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जिला बेमेतरा के समस्त पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता इन पदाधिकारियों का सह सम्मान के साथ स्वागत करेंगे। चौहान ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय में पार्टी का गठन किया जाएगा और जिला, विधानसभा, ब्लॉक, एवं नगर स्तर पर पार्टी का विस्तार करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।