जेके लक्ष्मी सीमेंट का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को महत्वपूर्ण सहयोग
अहिवारा। अहिवारा में जल्द ही व्यवहार न्यायालय और उप पंजीयक कार्यालय खुलने जा रहा है, जिससे आसपास के किसानों को लाभ मिलेगा। इसी क्रम में जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, दुर्ग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा को अपनी सामग्रियों की मेंटेनेंस हस्तांतरित की है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजमहंत, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि शंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष लीमन साहू आदि उपस्थित थे।
विधायक कोर्सेवाड़ा ने अपने भाषण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पहले भी क्षेत्र में काफी विकास कार्य कर चुकी है और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अस्पताल से आसपास के दूर-दराज के ग्रामीणों को उपचार में बहुत लाभ हुआ है।
कोरोना महामारी के समय जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने अपने प्रयासों से इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराया था। इस 30 बिस्तर वाले अस्पताल को जेके लक्ष्मी सीमेंट ने 30 गद्दे और 80 बेडशीट प्रदान की हैं। इससे पहले भी इस स्वास्थ्य केंद्र को कंपनी ने कई सहयोग दिए हैं।
पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार ने भी जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के कार्यों की प्रशंसा की। रवि शंकर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह 30 बिस्तर का अस्पताल इस क्षेत्र के निवासियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है और उन्होंने जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड के अधिकारियों से आग्रह किया कि सीएसआर के तहत इस अस्पताल को और अधिक सहयोग दिया जाए।
इस कार्यक्रम में जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, दुर्ग यूनिट के प्लांट हेड मुकुल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक संजय अरोड़ा और सीएसआर से संजय दुबे उपस्थित थे। साथ ही, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक बाफना, पार्षद अनुज साहू, पवन जैन, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य भूपेंद्र सिंह, पूर्व जनपद सदस्य प्रेम सागर चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष विनोद गंधर्व, पार्षद बंजारे, समस्त स्वास्थ्य कर्मी और जेके लक्ष्मी के कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. रवींद्र वर्मा ने किया।