पंजाबराज्य

पंजाब पुलिस का ऑपरेशन सफल: खतरनाक गैंगस्टर हरजिंदर का एनकाउंटर, ISI कनेक्शन का खुलासा

अमृतसर 
पंजाब के अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर GPS भुल्लर का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि ‘देर शाम एंटी-गैंगस्टर ऑपरेशंस सेल को सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि ‘पाकिस्तान स्थित ISI और विदेशी गैंगस्टरों से संबंध रखने वाले एक कुख्यात अपराधी और उसका सहयोगी हाल ही में जेल से रिहा हुए थे. रिहाई के बाद उन्होंने एक हत्या की योजना बनाई थी.’ इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई और दोनों अपराधियों को रोकने की कोशिश की. इसी बीच उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं.

7 नवंबर को जेल से लौटा था- कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ‘बदमाश की पहचान हरजिंदर हैरी के तौर पर की गई है. वह 7 नवंबर को जेल से लौटा था. इसके विदेशी गैंगस्टरों और ISI से भी संबंध थे. हरजिंदर 7 नवंबर को जेल से रिहा हुआ. हाल ही में दोनों अपराधी मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे. उसी समय पुलिस की टीम भी वहां पर पहुंच गई और उनको रोकने की कोशिश की गई.’ उन्होंने बताया कि ‘बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं. वहीं पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और उन्हें आत्मसमर्पण की चेतावनी भी दी थी.
 
हरजिंदर हैरी एनकाउंटर में ढेर
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जब आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलाईं तो उसमें से एक गोली आरोपी हरजिंदर को लग गई. वहीं, उसका साथी सनी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल हरजिंदर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल में हरजिंदर की मौत हो गई. वहीं, फरार सनी का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. इसमें से पुलिस को विदेशी नंबर मिले हैं, जिससे ISI और विदेशी गैंगस्टरों से संबंधों की जानकारी भी मिली है. इसके अलावा, कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं, जो पाकिस्तान से लाए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *