स्काउट गाइड की वार्षिक कार्य योजना और दल संचालन पर विस्तार से चर्चा | विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउट गाइड गतिविधियों के महत्व पर जोर

       दुर्ग। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ दुर्ग के अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख जी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त (स्का.) श्री अरविंद कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्काउटर गाइडर कार्यशाला का आयोजन शासकीय पू. मा. शाला जुनवानी में शुक्रवार को आयोजित हुआ। जिला संगठन आयुक्त (गाइड) नेहा राजपूत ने बताया कि इस कार्यशाला में स्काउट गाइड के वार्षिक कार्य योजना, दल संचालन एवं ओ. वाई. एम.पंजीयन, अंशदान जमा करने की जानकारी दुर्ग जिले से उपस्थित स्काउटर गाइडर एवं प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी गई।

       इस अवसर पर अध्यक्ष जिला संघ दुर्ग श्री अशोक देशमुख जी ने कार्यशाला को सम्बोधित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए विद्यालयों में स्काउट गाइड दल एवं गतिविधियों के संचालन हेतु प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रेरित किया गया। इस कार्यशाला को सम्पन्न कराने में विकासखंड सचिव धमधा श्री देवेन्द्र देवांगन वि. खं. सचिव दुर्ग श्री त्रिलोकचंद चौधरी डी. ओ. सी. स्काउट श्री अवधेश विश्वकर्मा बी. डी. वैष्णव नीरज साहू, श्रीमती सरस्वती गिरिया, अमीता हरमुख, माया पेटकर कार्यालय लिपिक श्री नंदकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *