कृषि विज्ञान केंद्र दुर्ग में सजीव प्रसारण के दौरान 65 किसान और महिलाएं हुए शामिल, स्वतंत्रता दिवस पर नई तकनीक के माध्यम से किसानों को सटीक जानकारी प्रदान करने का संकल्प
दुर्ग। 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री भारत सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कीट निगरानी प्रणाली अंतर्गत कीटों के हमलों एवं फसल रोगों के बारे में त्वरित और सटीक जानकारी प्रदाय करने के उद्देश्य से एनपीएसएस मोबाईल एप्लीकेशन और वेब पोर्टल को राष्ट्र को समर्पित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) दुर्ग में किया गया। जिसमें जिले के 65 कृषक बंधु एवं महिलायें सम्मिलित हुए। कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा (अ) दुर्ग के प्रमुख डॉ. विजय जैन के द्वारा समस्त उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस के बधाई के साथ-साथ नवीन मोबाईल एप्प के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में श्री राजेश राठौर संयुक्त संचालक (कृषि), श्री एल. एम. भगत उपसंचालक (कृषि) अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ), दुर्ग के डॉ. ईश्वरी साहू, डॉ. कमल नारायण, डॉ. ललिता रामटेके, डॉ. नीतू स्वर्णकार एवं डॉ. विनय नायक भी उपस्थित थे।
कृषि विज्ञान केन्द्र पाहंदा में ध्वजारोहण
दुर्ग। कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी/श्रमिक एवं ग्रामीण तथा बच्चे उपस्थित रहे। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. विजय जैन ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् उन्होंने स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर केन्द्र में उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए 78वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकानाएं दी। ध्वजारोहण उपरांत मिठाई वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री ईश्वरी कुमार साहू, विषय वस्तु विशेषज्ञ (कीट विज्ञान) द्वारा किया गया।
कन्या छात्रावास परिसर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
दुर्ग। आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित कन्या छात्रावास परिसर दुर्ग में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार ध्वजारोहण कार्यक्रम में छत्तीसगढ राज्य बाल संरक्षण आयोग के पीठासीन सदस्य श्री सोनल कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि थे। पीठासीन सदस्य श्री गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात् कन्या छात्रावास परिसर दुर्ग में निवासरत विद्यार्थियों को बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यों से अवगत कराया गया, जिसमें उनके दायित्व, पास्को एक्ट, चाईल्ड प्रोटेक्शन एक्ट, बाल अधिकारों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दिया गया। साथ ही साथ विद्यार्थियांे के उज्जवल भविष्य हेतु मोटिवेट किया गया। इस अवसर पर श्री हेमन्त कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग एवं छात्रावास अधीक्षिकाएं, छात्रावास के कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले में भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ
भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र में भिक्षुकों के निवास, भोजन, मनोरंजन का रखा जाएगा ध्यान
दुर्ग। जिले को भिक्षुक मुक्त करने के उददेश्य से 16 अगस्त 2024 को दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव के करकमलों से भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा अनुरुप जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा इस केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में भिक्षावृत्ति की समस्या न केवल बड़े शहरों में चल्कि छोटे एवं मंझले स्तर के शहरों में भी व्याप्त है। भिक्षावृत्ति के आड़ में विभिन्न प्रकार के अनैतिक कार्य, गैर कानूनी कार्यों के संपादन की संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति से निपटना जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग हेतु हमेशा एक चुनौती साबित होता है। किसी भी उददेश्यों से भिक्षावृत्ति करना एक सामाजिक बुराई मानी जाती है। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक से मिली जानकारी अनुसार दुर्ग सहित जिले के सभी शहरों को भिक्षावृत्ति से मुक्त रखने का निश्चय सरकार की प्राथमिकता में है। भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र में भिक्षुकों के निवास, भोजन, मनोरंजन के साथ साथ उनके क्षमता विकास हेतु विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री देव नारायण चन्द्राकर, पार्षद वार्ड कं. 17. समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित सिंह परिहार एवं श्री राजू राजपूत उपस्थित रहें।
एसडीएम श्री मिरी ने किया ध्वजारोहण
दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री बीआर सलाम, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती ख्याति नेताम सहित कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम श्री मिरी ने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।