छत्तीसगढ़

राधिका और मुकेश अंबानी की मस्ती, रणवीर सिंह ने भी दिया साथ




अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा दुनिया भर में हुई। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। शादी के हर फंक्शन की झलक भी देखने को मिली, जो किसी जलसे से कम नहीं थी। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हैप्पी मैरिड लाइफ लीड कर रहे हैं। दोनों अलग-अलग मौकों पर एक साथ नजर आते हैं। फैमिली के साथ भी दोनों काफी वक्त बिता रहे हैं और इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि नई बहू राधिका मर्चेंट पूरी तरह से फैमिली में घुलमिल गई हैं। चाहे सास नीता अंबानी के साथ उनके तालमेल की बात की जाए या फिर ससुर मुकेश अंबानी के साथ उनके क्लोज बॉन्ड की, वो दोनों ही लोगों के साथ एक बेटी की तरह नजर आती हैं। खास तौर पर ससुर मुकेश अंबानी संग उनका रिश्ता बेटी की तरह ही है। इसकी कई झलकियां लगातार सामने आती रहती हैं। हाल में ही इसकी एक झलक एक खास इवेंट पर देखने को मिली।







Previous articleBCCI के नए सचिव की रेस, जय शाह की जगह लेने के लिए मैदान में उतरे 4 धुरंधर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *