राजस्‍थानराज्य

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गौतस्करों की पिकअप पलटी, एक तस्कर की मौत, एक घायल

अलवर

दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के साढ़े 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। गोविंदगढ़ के पास गौतस्करों से भरी एक पिकअप पलट गई। हादसे में 32 वर्षीय एक गौतस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 वर्षीय दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

पिकअप से मिले तीन गोवंश, दो की मौत
हादसे के दौरान पिकअप में तीन गोवंश और एक बछड़ा मिला। इनमें से दो गोवंश की मौत हो गई, जबकि एक जीवित मिला। पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी
गोविंदगढ़ थाना एएसआई बने सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े 4 बजे पिकअप पलटने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव और एक गंभीर घायल युवक मिला। घायल की पहचान कागजों के आधार पर तारीफ (20), निवासी ऊंटावड़, नूंह (मेवात) के रूप में हुई है। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है और वह फिलहाल बेहोश है।

पुलिस को शक है कि हादसे के दौरान पिकअप में तीसरा युवक भी सवार था, जो मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि घायल के होश में आने के बाद मृतक और फरार युवक की पहचान को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है। फिलहाल मृतक का शव गोविंदगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *