भिलाई नगर में कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में उम्मीद बनी, वार्ड के नागरिकों ने विश्वास जताया, नए नेतृत्व की मांग की
दुर्ग लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने जनसंपर्क अभियान को तेज किया, जनता को संजीवनी बुद्धि के साथ प्रेरित किया
दुर्ग। सात मई के नजदीक आते हुए लोकसभा चुनावों में दिख रही है भारी रुचि। भिलाई नगर में कांग्रेस पार्टी के युवा और कर्मठ प्रत्याशी राजेंद्र साहू का प्रचार-प्रसार अपनी चरम सीमा पर है।
भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल के नेतृत्व में आयोजित बैठक में वार्ड सत्तर हुडको के श्री गणेश मंदिर के माधव सभागृह में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने राजेंद्र साहू के पक्ष में जताई सार्थक समर्थना। बैठक में 44 डिग्री तापमान के बावजूद भी, दो सौ से भी अधिक कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे। सभी ने एक साथ मिलकर राजेंद्र साहू के समर्थन में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और कांग्रेस पार्टी के सरकार बनाने का संकल्प लिया।
वार्ड के वरिष्ठ नागरिक अरुण अग्रवाल ने उमड़ी भीड़ को देखते हुए कहा कि यह भीड़ दिखा रही है कि लोगों में कांग्रेस के प्रति भरोसा है। उन्होंने भाजपा की धोखाधड़ी का भी जिक्र किया और किसानों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री किसान न्याय योजना के तहत मिले हुए लाभ को उठाने के लिए भारी आंदोलन कर रहे हैं।
विभिन्न समाज सेवा गठबंधनों के प्रतिनिधित्व में आयी बैठक में कई प्रमुख नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उनमें से एक थे विभाग के प्रमुख श्री वैद्य जो कांग्रेस को उनके परंपरा और संस्कृति को समझने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा लोगों के हित में काम करती है, जबकि भाजपा सिर्फ धर्म और जाति के मुद्दों पर वोट बांटती है।
अधिवक्ता और विभाग के वरिष्ठ नागरिक गिरिजाशंकर ने भिलाई इस्पात संयंत्र के बुरे हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा में इसे उठाने के लिए ऐसे सांसद की जरूरत है जो लोगों की समस्याओं को समझ सके।
राजेंद्र साहू ने बैठक में अपने समर्थकों को आश्वासन दिया कि वह भिलाई इस्पात संयंत्र का निजीकरण नहीं होने देंगे और अगर इसके लिए शहीद होना पड़े तो भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर तीस लाख रिक्त पदों में भर्ती होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
इस बैठक में अनेक वरिष्ठ नागरिकों और समाज सेवा गठबंधनों के प्रतिनिधित्व में बहुत से लोग उपस्थित थे। इस उत्सवी माहौल में उन्होंने साफ कर दिया कि लोग कांग्रेस के पक्ष में हैं और राजेंद्र साहू को उनका पूरा समर्थन मिलेगा।

