छत्तीसगढ़रायपुर

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक श्री बेनीराम वर्मा का सम्मान

       नंदिनी-अहिवारा| गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमानुसार, शिक्षा, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसी श्रृंखला में पूर्व विधायक श्री सांवलाराम डाहरे के नेतृत्व में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् श्री बेनीराम वर्मा का उनके निवास पर भव्य सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में नगर पालिका परिषद अहिवारा अध्यक्ष श्री विद्यानंद कुशवाहा, उपाध्यक्ष श्री अशोक बाफना, पत्रकार श्री दयाशंकर तिवारी, श्री कुंवर सिंह चौहान, श्री राकेश जसपाल, श्री आनंद ताम्रकार** समेत अनेक गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री वर्मा को श्रीफल, शाल एवं पुष्पमाला अर्पित कर सम्मानित किया गया।

श्री वर्मा ने बताया कि उन्होंने 1986 में सहायक शिक्षक के रूप में कार्य आरंभ किया और वर्तमान में संस्कृत विषय के व्याख्याता एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी (धमधा) के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम, नवाचार एवं खेल आधारित गणितीय शिक्षा पद्धति से राष्ट्रीय स्तर तक छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उनके नवाचारों को एनसीईआरटी, नई दिल्ली तक ने मान्यता दी और तरंग कार्यक्रम में प्रसारित किया गया।

श्री वर्मा को उनके योगदान हेतु वर्ष 2006-07 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से अलंकृत किया गया था। शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ी संस्कृति के 150 पारंपरिक गहनों का संकलन कर शोधार्थियों के लिए एक बहुमूल्य संग्रह तैयार किया है।

पूर्व विधायक श्री डाहरे ने कहा कि “ऐसे कर्मनिष्ठ शिक्षकों का सम्मान न केवल समाज को दिशा देता है, बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा भी प्रदान करता है।”
इस अवसर पर नगर के अनेक शिक्षाविदों, नागरिकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने श्री वर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

समापन में श्री वर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नगरवासियों के प्रति आभार प्रकट किया और शिक्षा के माध्यम से समाज को निरंतर समर्पित रहने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *