छत्तीसगढ़

डॉ. सुदीप सनातनी बने अंतरराष्ट्रीय सनातन महासंघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन महामंत्री




भिलाई को मिला गौरव, सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार को मिलेगा नया आयाम

भिलाई। शहर के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और विचारक डॉ. सुदीप सनातनी को अंतरराष्ट्रीय सनातन महासंघ का छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन महामंत्री नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति महासंघ के शीर्ष नेतृत्व द्वारा डॉ. सुदीप के सनातन धर्म, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण व प्रसार में उनके समर्पित योगदान को देखते हुए की गई है।
डॉ. सुदीप सनातनी लंबे समय से सनातन विचारधारा के प्रचार-प्रसार, धार्मिक जागरूकता और सामाजिक एकता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी सोच और कार्यशैली युवाओं को सनातन मूल्यों से जोड़ने में विशेष भूमिका निभा रही है।
इस नियुक्ति से पूरे भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के सनातन अनुयायियों में खुशी की लहर है। लोगों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य में सनातन धर्म से जुड़ी गतिविधियां और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ेंगी।
महासंघ ने उम्मीद जताई है कि डॉ. सुदीप अपने अनुभव और नेतृत्व क्षमता से छत्तीसगढ़ में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। उनकी यह नियुक्ति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है।







Previous articleधरातल पर दिखे योजनाओं का फायदा : तोखन साहू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *