छत्तीसगढ़

खुर्सीपार के शासकीय हॉस्पिटल मे मरीजों को दिया जा रहा है एक्सपारी डेट की दवाई, मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़-सुमन




भिलाई /भिलाई न्यू खुर्सीपार हाईवे के किनारे स्थित सरकारी अस्पताल का मामला सामने आया है जहां एक्सपायरी डेट हो चुके 1 साल पुरानी स्कीन की दवाई मरीजों को दी जा रही छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में मरीजो के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। मरीजों को 1 साल पुरानी एक्सपायरी दवा दी जा रही है। मरीज को तब पता चलता है जब कुछ दिनों के बाद उसका पुत्र कहता है कि पापा आप कौन सा दवाई ले आए हो जो ठीक होने के बजाए बढ़ रहा है। मुझे दवाई दिखाइए, दवाई का नाम और तिथि देखे तो दंग रह गए। पिता बच्चे को ढांढस दिलाते हुए कहता है हो सकता है कि स्टोर में कोई दवाई बच गया होगा जिसे गलती से कर्मचारियों ने दे दिया होगा। मैं कल जाकर अच्छी दवाई ले आऊंगा। पिता पुनः अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाकर दवाई की मांग करता है तो डॉक्टर उनके कार्ड में फिर से वही दवाई लिखकर देने के लिए आदेश किया जाता है। दवाई लेने गए तो फिर से वही कंपनी वही नाम माइकनाजोलेनिट्रेट की एक्सपायरी दवाई की अब 3 मलहम क्रीम थमा दी जाती है। संयोग की बात है कि मरीज और मरीज का पुत्र शिक्षित था तो तारीख को देख ली गई अन्यथा एक्सपायरी डेट की दवाई को कुछ दिनों इस्तेमाल किया जाता तो दवा रिएक्शन कर जाती और मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल जाना पड़ सकता था। यह घटना कहीं और नहीं भिलाई न्यू खुर्सीपार रायपुर जाने वाली हाईवे रोड के किनारे स्थित सरकारी अस्पताल का है। इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अपने बीमारी को दिखाने अस्पताल में डॉक्टर के पास आते हैं और डॉक्टर के लिखित दवाई को बिना देखे ओपीडी में मैरिज दवाई लेकर चले जाते है ओपीडी में कई मरीज बिना पढ़े लिखे आते हैं जो दवाइयां पर लिखी तारीख को नहीं पढ़ते हैं। जिसकी जानकारी होने के चलते इसका लाभ उठाते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुर्सीपार सरकारी अस्पताल द्वारा मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाई दी जा रही है सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन शील ने घोर लापरवाही पर मेडिकल स्टॉफ पर कार्यवाही की मांग दुर्ग कलेक्टर के साथ सवास्थ्य मंत्री से की है







Previous articleकांग्रेस को झटका, रिसाली निगम के पांच कांग्रेसी पार्षद बीजेपी मे शामिल
Next articleसतत् सीखने से ही जनप्रतिनिधियों की भूमिका होगी प्रभावी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *