छत्तीसगढ़

ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले 26 सटोरिए गिरफ्तार, महादेव’ और ‘रेड्डी अन्ना’ ऐप से लगवाते थे सट्टा

रायपुर: रायपुर पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पुणे से 26 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी ‘महादेव’ और ‘रेड्डी अन्ना’ एप के जरिए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते थे। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।

तीन मध्य प्रदेश और एक उत्तर प्रदेश के आरोपी शामिल

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आईपीएल सट्टे पर यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन मध्य प्रदेश और एक उत्तर प्रदेश का है, जबकि बाकी 22 आरोपी छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 11 लैपटॉप, 98 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, वाईफाई डिवाइस, तीन रजिस्टर, 30 पासबुक, नौ चेकबुक, 81 एटीएम कार्ड और 50 सिम कार्ड जब्त किए हैं।

30 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन के मिले सबूत

जांच में पाया गया कि जब्त लैपटॉप और मोबाइल फोन में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा के लेन-देन की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो-तीन पैनल संचालक आरोपी दुबई भी जा चुके हैं। वर्ष 2024 के आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम द्वारा अब तक 9 मामलों में कुल 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले भी रायपुर पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस ने राजधानी रायपुर से आकर अमलेश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव में जुआ खेलते 12 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *