छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के प्रथम डीजीपी श्रीमोहन शुक्ला का निधन, पुलिस मुख्यालय दी गई श्रद्धांजलि




रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्रीमोहन शुक्ला का आज 28 जनवरी को प्रातः आकस्मिक निधन हो गया। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी श्री शुक्ला (आयु 85 वर्ष) ने भोपाल के वैशाली नगर स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। श्री शुक्ला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे भोपाल में हुआ। इस दौरान परिवारजनों, मित्रों और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। श्रीमोहन शुक्ला, छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक रहे। उन्होंने एक नवंबर 2000 से 26 मई 2001 पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे। इसके बाद उन्होंने 26 मई 2001 से 2 अक्टूबर 2004 तक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं। श्री शुक्ला के निधन पर छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

 







Previous articleरायपुर सेंट्रल जेल में अफ्रीकी मूल के कैदी ने की आत्महत्या
Next articleनगरीय निकायों सहित त्रिस्तरीय पंचायतों में भाजपा की जीत होगी: सीएम विष्णुदेव साय


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *