दुर्ग। केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सरगुजा में आयोजित मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में 51000 आवासों में सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
       दुर्ग जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत धमधा में हितग्राही 512, जनपद पंचायत दुर्ग में हितग्राही 97 एवं जनपद पंचायत पाटन में 286 इस प्रकार कुल 895 पूर्ण हो चुके आवासों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को अभिशरण जैसे उज्जवला, जल जीवन मिशन, आयुष्मान आदि योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्रदाय की गई।
       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे ने बताया कि सभी नवनिर्मित घरों में रंगोली, साज-सज्जा, दीप प्रज्ज्वलित कर पारंपरिक रीति-रिवाजों से गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को यथासंभव आभार पत्र, खुशियों की चाबी तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत् हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आवास के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।
       गृह प्रवेश कर आवास के अधिकार को बढ़ावा देना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके आवास के अधिकार के बारे में जागरूक करना है। इस अभियान के तहत पात्र परिवारों को सरकारी योजना से लाभान्वित कर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवास की सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

 

एचएसआरपी हेतु मोबाइल नंबर अपडेट सुविधा
 
01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत वाहनों में एचएसआरपी हेतु नंबर अपडेट कराना अनिवार्य, मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा व्हाट्सएप पर उपलब्ध

दुर्ग। केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम-1988 एवं केन्द्रीय मोटरयान नियम-1989 के अंतर्गत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार, साथ ही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के पालन में छत्तीसगढ़ राज्य में दिनांक 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाना अनिवार्य किया गया है। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर का अपडेट किया जाना भी आवश्यक है, जिससे उन्हें संबंधित जानकारी और अपडेट्स सीधे उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो सकें। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) दुर्ग द्वारा अब यह सेवा ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध कराई गई है। वाहन मालिक अब अपने आरसी कार्ड, आधार कार्ड एवं नया मोबाइल नंबर व्हाट्सएप के माध्यम से आरटीओ के संबंधित कर्मचारियों को भेजकर मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते हैं। संपर्क करने हेतु आरटीओ दुर्ग के अधिकृत कर्मचारी एवं उनके व्हाट्सएप नंबर निम्नानुसार हैं श्री महेन्द्र रयकवार- 8109562811, श्री सत्येन्द्र सोनी-9302833719, श्री हितेश राव-8602089599, श्रीमती सीमा राव-9285359915, श्री लोकेश कुमार पाटिल-8305169850 आदि है।

       नवीन मोबाइल नंबर अपडेट होने के उपरांत वाहन मालिक अपने वाहन हेतु हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे। यह सुविधा वाहन स्वामियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने एवं प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु शुरू की गई है।

 

 

मृतक के परिजन को मिली 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता

दुर्ग।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चंगोरी खार जिला दुर्ग निवासी पीलूराम यादव की विगत 07 अक्टूबर 2023 को गाय चराते समय जहरीले सांप के काट लेने से उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. पीलूराम यादव के पिता श्री दानीराम यादव को 04 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *