धमधा। धमधा ब्लॉक में नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वी. एस. राव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ब्लॉक स्तरीय कार्ययोजना तैयार की गई। इस कार्ययोजना के तहत धमधा ब्लॉक में पहला डायबिटिक रेटिनोपैथी जांच शिविर 13 मई 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडेसरा में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में ब्लॉक के सभी नेत्र सहायक अधिकारी — श्री त्रिलोक धीवर, श्रीमती सुनीता धीवर, श्री राजेश शर्मा — तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) उपस्थित रहे।
शिविर की तैयारियों के तहत नेत्र सहायक अधिकारी श्री संतोष सोनवानी द्वारा रेटिनोपैथी मशीन का डेमो प्रदर्शन भी किया गया।
यह शिविर विशेष रूप से मधुमेह रोगियों की आंखों की जांच और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टिहीनता की रोकथाम और समुदाय स्तर पर नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।