रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभागीय प्रभार में व्यापक फेरबदल किया है। इन बदलावों के तहत सुश्री रीना कंगाले खाद्य विभाग की सचिव बनीं, जबकि यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और श्याम लाल धावड़े को ग्रामोद्योग विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। कई अधिकारियों से अतिरिक्त प्रभार हटाए गए हैं।

  1. सुश्री रीना बाबा साहेब कंगाले (IAS, 2003 बैच)

    • वर्तमान में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

    • उन्हें सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है।

    • उनके कार्यभार ग्रहण करते ही:

      • श्रीमती ऋचा शर्मा (IAS, 1994) केवल अपर मुख्य सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर बनी रहेंगी और खाद्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनसे हटा लिया जाएगा।

      • श्री अन्बलगन पी. (IAS, 2004) को भी खाद्य विभाग के सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाएगा।

  2. श्री एस. प्रकाश (IAS, 2005)

    • वर्तमान में सचिव, परिवहन विभाग और आयुक्त, परिवहन के पद पर कार्यरत हैं।

    • उन्हें सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

  3. श्री यशवंत कुमार (IAS, 2007)

    • वर्तमान में सचिव, ग्रामोद्योग विभाग तथा अन्य कई पदों (संचालक, ग्रामोद्योग; प्रबंध संचालक, हाथकरघा संघ और खादी बोर्ड) पर कार्यरत हैं।

    • उन्हें अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।

  4. श्री श्याम लाल धावड़े (IAS, 2008)

    • वर्तमान में प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार में हैं।

    • उन्हें अब सचिव, ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।

    • इसके साथ ही, उन्हें पूर्व पदों के साथ-साथ:

      • संचालक, ग्रामोद्योग

      • प्रबंध संचालक, हाथकरघा संघ

      • प्रबंध संचालक, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड

      • प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन

      • प्रबंध संचालक, स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड
        का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *