अहिवारा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा के जीवनदीप समिति में कार्यरत एक महिला कर्मचारी रुतम्मा द्वारा स्टाफ नर्स के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी समेत पूरा स्टाफ मानसिक तनाव में है।
बार-बार करती है दुर्व्यवहार
सूत्रों के अनुसार, महिला कर्मचारी रुतम्मा पहले भी स्टाफ के साथ बदतमीजी, धमकी और मारपीट करती रही है, जिससे स्वास्थ्य केंद्र का वातावरण तनावपूर्ण बना हुआ है। इससे परेशान होकर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने जीवनदीप समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी और कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
राजनीतिक दबाव बनाने के आरोप
स्टाफ नर्स बिंदु मिरचे ने बताया कि रुतम्मा राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं और स्टाफ को धमकी देती हैं कि वह जब चाहे, जहां चाहे तबादला करवा सकती हैं।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
अगर जल्द ही इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ यूनियन लीडर और प्रांतीय अध्यक्ष वी. एस. राव के नेतृत्व में उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगा। सोमवार को पूरे स्टाफ ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बैठक आयोजित की, जिसमें आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में अहिवारा तहसीलदार और नंदिनी नगर थाना निरीक्षक के नाम आवेदन देने का प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में पत्रकार, भाजपा वार्ड पार्षद ईश्वर शर्मा, भाजपा नेत्री पुनीता राउत, ममता जंघेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
अस्पताल की सेवाएं प्रभावित होने की आशंका
अगर समय रहते प्रशासन ने उचित निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन और धरना प्रदर्शन होना तय है, जिससे अस्पताल की सेवाएं बाधित हो सकती हैं और मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।