भिलाई /भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय में नशा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली एवं लघु संगोष्ठी का आयोजन किया एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने जानकारी दी की उदय महाविद्यालय एवं उदय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भिलाई इस्पात संयंत्र एससी /एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन, भिलाई एवं सतमयी सुभियाबाई सतनामी जन कल्याण समिति, भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में नशा के खिलाफ जागरूकता रैली एवं लघु संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माथुर मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन, भिलाई इस्पात संयंत्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक मानव संसाधन, आई आर एवं माइंस, माननीय रोहित हरित सहायक महाप्रबंधक, मानव संसाधन आईआर, सीएलसी एवं लाइजन ऑफिसर, विशेष वक्ता के रूप में तीरथ राम साहू , डायरेक्टर, उदय महाविद्यालय तथा श्रीमती अलिपा साहू , प्राचार्य, उदय महाविद्यालय उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कोमल प्रसाद अध्यक्ष एसोसिएशन ने की। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं की नशा के खिलाफ जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि ने झंडी दिखाकर रवाना किया रैली के वापस आने के बाद अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर लघु संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि माननीय श्री संदीप माथुर जी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा आज हमारे समाज के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है। नशे के कारण बहुत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। एक बार नशे की लत अगर किसी व्यक्ति को लग जाती है, तो वह चाहते हुए भी इसे छोड़ नहीं पाता है। ऐसे में व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ सामाजिक जीवन को भी बहुत बड़ा नुकसान पहुंचता है। मुख्य अतिथि में सभी उपस्थित नागरिकों को नशा के खिलाफ शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि माननीय श्री जे एन ठाकुर जी ने कहा कि मैं आज तक, उम्र के इस पड़ाव तक, कभी किसी भी प्रकार की नशा को हाथ नहीं लगाया। यह मैं इसलिए बता रहा हूं कि हमारी युवा पीढ़ी नशा को त्यागे एवं नशा मुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान दे। बी एस पी एस सी एस टी एम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है । यह बुराई बड़ों से होते हुए हमारे स्कूली बच्चों को भी अपनी गिरफ्त में ले रही है। इसलिए हमें आज अपनी युवा पीढ़ी को नशा के दुष्परिणामों से परिचित कराना एवं उन्हें स्वस्थ नागरिक बनाने के उद्देश्य से इस रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं कुमारी चंचल निर्मलकर, कुमारी दीपा मिश्रा, कुमारी अनुराधा, पंकज, दानेश्वर, ताराचंद ने भी अपने भाषण एवं कविताओं के माध्यम से विचार रखें। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के सत्यनारायण मेंहर जी, राष्ट्रीय विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित, ने प्रभावशाली ढंग से स्लाइड शो की प्रस्तुतीकरण दिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन बी एड, तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सुश्री कुसुम साहू ने किया। कार्यक्रम में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, जोनल सचिव उत्तम मंडावी, महाविद्यालय परिवार से डॉक्टर कलावती राव, डॉ नीलम चौहान, डॉक्टर प्रभा साहू, श्रीमती प्रभा प्रसाद, श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती कल्पना गुप्ता, सुश्री रंजना त्रिपाठी, सुश्री खुशबू वर्मा, सुश्री तस्लीम सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।