पेंशन के लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करें
लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश
नगरीय निकाय/पंचायत चुनाव हेतु आवश्यक तैयारियां करें प्रारंभ
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की और निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन के लंबित आवेदनों के विभागीय निराकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रकरण लंबे अवधि तक लंबित न रखकर समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सारथी पोर्टल में दर्ज लंबित प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने जिले में नगरीय निकायों एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी नगर निगम आयुक्तों को नये प्रस्तावित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण/अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। निर्वाचन प्रशिक्षण का शेड्युल तैयार कर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मदद से सुनीता अग्रवाल ने जीती कैंसर से जंग
दुर्ग। सुनीता अग्रवाल दुर्ग की निवासी हैं, वह एक साधारण गृहिणी हैं। उनके पति संतोष अग्रवाल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कार्यरत हैं और उनका परिवार दो बच्चों के साथ सामान्य जीवन जी रहा था। लेकिन जब सुनीता को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला और वह कैंसर के चौथे स्टेज में पहुंच गया, तो उनका जीवन एक गंभीर संकट में फंस गया। बीमारी इतनी गंभीर हो चुकी थी कि कैंसर उनके मस्तिष्क (ब्रेन) तक फैल गया था, जिससे उनका चलना-फिरना भी बेहद मुश्किल हो गया था। इस स्थिति में इलाज का भारी खर्च सुनीता के परिवार के लिए जुटाना असंभव लग रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें एआईआईएमएस, रायपुर में इलाज की सलाह दी, जिसमें ट्रांसटुज़ुमाब डेरुक्सेटेकन (Trastuzumab deruxtecan) थेरेपी और डीबीएस (DBS) बैटरी रिप्लेसमेंट प्रक्रिया शामिल थी। इस इलाज पर लाखों रुपये का खर्च आने वाला था, और परिवार के पास इसका कोई साधन नहीं था। लेकिन इस कठिन समय में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना उनके लिए जीवनदायिनी साबित हुई। खास बात यह थी कि सुनीता और उनके परिवार को इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही उनके पास किसी अन्य सहायता का साधन था। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने इस योजना के तहत आवेदन किया। सरकार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उनकी मदद की और योजना के अंतर्गत इलाज के लिए 16 लाख 39944 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। इलाज के बाद सुनीता अब धीरे-धीरे अपने सामान्य जीवन की ओर लौट रही हैं। आज वह चल-फिर पा रही हैं, और डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों के आराम के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो जाने का आश्वासन दिया है।
सुनीता के पति संतोष अग्रवाल ने भावुक होकर कहा, “हमें इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। डॉक्टरों की सलाह पर हमने आवेदन किया, और सरकार ने जिस तत्परता से मदद की, उसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं। इस योजना ने न केवल मेरी पत्नी की जान बचाई, बल्कि हमें आर्थिक संकट से भी उबारा।” छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल न केवल दुर्लभ और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे परिवारों के लिए वरदान है, बल्कि राज्य में स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। “स्वस्थ छत्तीसगढ़, बेहतर छत्तीसगढ़” का सपना अब साकार हो रहा है, और सुनीता अग्रवाल जैसे जरूरतमंद नागरिकों के लिए यह योजना संजीवनी के समान साबित हो रही है।
मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिली प्रोत्साहन राशि
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में समाज कल्याण विभाग के द्वारा ’’क्षितिज अपार संभावनाएं’’ योजना संचालित है। इस योजना अंतर्गत माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत् मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। ताकि वे स्वावलंबी बन सकें और समाज में अपनी एक अलग पहचान बना सकें। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज योजना के तहत् जिले के 10 मेधावी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छः-छः हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का डमी चेक प्रदान किया। इन छात्र-छात्राओं में श्री देवेन्द्र कुमार रजक, श्री विशाल साहू, श्री कृष्णा सिंह, कु. पी.संजना, कु. बिन्दु कुर्रे, कु. युक्ति, कु. दीपा केवट, कु. अल्का साहू, कु. इषा राजपूत और कु. जया खुटियारे शामिल हैं। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित परिहार और कार्यालयीन कर्मचारी भी उपस्थित थे।
दुर्ग नगर विधानसभा में विभिन्न कार्यों के लिए 52.96 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग नगर विधानसभा के 8 कार्यो के लिए 52 लाख 96 हजार 163 रूपए स्वीकृत किया गया है। जिला प्रभारी मंत्री, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक-4 गया नगर में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 16 में सिकोला बस्ती योगा एवं व्यायाम हेतु डोम शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 46 पद्मनाभपुर जनता मार्केट में दुर्गा मंच के पास डोम शेड निर्माण के लिए 4 लाख 97 हजार 216 रूपए, वार्ड क्रमांक 53 पोटियाकला मीनाक्षी नगर स्थित सामुदायिक भवन में पेवर ब्लाक व टाईल्स लगाने के लिए एक लाख 99 हजार 752 रूपए, वार्ड क्रमांक 53 पोटियाकला मीनाक्षी नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास टीन शेड निर्माण के लिए 3 लाख 99 हजार 890 रूपए, वार्ड क्रमांक 56 बघेरा स्थित सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, पोटियाकला राधाकृष्ण मंदिर के पास शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए और वार्ड क्रमांक 29 नाना-नानी पार्क के सामने उद्यान निर्माण सह उद्यान में पाथवे निर्माण के लिए 19 लाख 99 हजार 305 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में विभिन्न कार्यो के लिए 20.19 लाख रूपए स्वीकृत
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 4 कार्यो के लिए 20 लाख 19 हजार 300 रूपए स्वीकृत किया गया है। जिला प्रभारी मंत्री, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुर्ग द्वारा की जाएगी।