राज्य के स्वास्थ्य ढांचे की समीक्षा और सुधार पर चर्चा
प्रबंधन समिति को स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर प्रबंध हेतु दिए वित्तीय अधिकार
दुर्ग। जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय के स्वशासी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा व शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ऑनलाईन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने दुर्ग संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को सीसीएम महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने नियमित मॉनिटरिंग करने के सुझाव दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने प्रबंधन समिति को स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर संचालन के लिए वित्तीय अधिकार प्रदान किए। उन्होंने चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में बुनियादी आवश्यकताएं जैसे पेयजल, शौचालय एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने समिति को चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की स्थापना करने कहा, जिससे मरीजों को बेहतर एवं समय पर उपचार मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर के सुझाव को मान्य करते हुए नर्सिंग कॉलेज के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री जायसवाल ने अस्पताल में बुनियादी व्यवस्था बनाए रखने, मरम्मत संबंधी कार्य तथा आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए समिति को निर्देशित किया। इस दौरान दुर्ग एनआईसी में सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी एवं विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सार्थी पोर्टल में लंबित आवेदनों के निराकरण पर ध्यान देवें अधिकारी – कलेक्टर सुश्री चौधरी
नगरीय निकाय/पंचायत चुनाव हेतु आवश्यक तैयारियां करें प्रारंभ
शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने समिति स्तर पर कृषक पंजीयन जरूरी
पंचायत गबन राशि वसूली पर ध्यान देवें अधिकारी
तीन माह से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों की देवें जानकारी
कलेक्टर ने की समय-सीमा लंबित प्रकरणों की समीक्षा
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय-सीमा की लंबित प्रकरणों के साथ विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री अन्य पत्र, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन के लंबित आवेदनों के विभागीय निराकरण पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रकरण लंबे अवधि तक लंबित न रखकर समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सार्थी पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के संबंध में अवगत कराया कि सार्थी पोर्टल में आम लोगों की आवेदन के अलावा जनसमस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरण भी शामिल किये गये है। अधिकारी प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान देवें।
बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, जिला पंचायत के सीईओ श्री बी.के. दुबे, अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह व श्री मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी एवं नगर निगमों के सभी आयुक्त, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। दो एकड़ जमीन में खेती-किसानी व मनरेगा में छोटी-मोटी मजदूरी कर, एक छोटे से कच्चे मकान में गुजर बसर करने वाला मजदूर शोभित राम की यह कहानी है। दुर्ग जिले के अछोटी ग्राम के 45 वर्षीय श्री शोभित राम खेती-मजदूरी से प्राप्त आय को अपने परिवार का भरण-पोषण करने एवं तीनों बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
श्री शोभित राम ने बताया कि पक्का मकान बनाने का हर व्यक्ति का सपना होता है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए तो पक्का मकान बनाना एक सपने के समान होता है। उनकी पूरी जिंदगी निकल जाती है और पक्का मकान बनाने का सपना, सपना ही बनकर रह जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना उनके जीवन में एक नई रोशनी की किरण लेकर आया। जब शोभित को इस योजना के तहत पक्के मकान की स्वीकृति मिली, तो यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2019-20 में आवास स्वीकृति हुआ। आवास स्वीकृति उपरान्त प्रथम किश्त 35 हजार, द्वितीय किश्त 45 हजार एवं तृतीय किश्त 30 हजार और चौथी किश्त 10 हजार रूपए प्राप्त हुए। पक्के मकान में दो कमरा और एक किचन कुछ ही महीनों के भीतर तैयार हो गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण किया गया है। साथ ही उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर प्राप्त हुआ। उनके परिवार को पक्का नया घर मिल जाने से सभी सदस्य बहुत खुश है। हितग्राही शोभित राम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वास्तव में एक उपहार है। इसने न केवल उनके जीवन स्तर में सुधार आया, बल्कि समाज में भी प्रतिष्ठा बढ़ने लगी है।
टोल फ्री वाट्सएप नम्बर 9770965587 जारी
युवा उत्सव का आयोजन 05 से 07 दिसम्बर तक
दुर्ग। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्षानुसार वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजन 05 से 07 दिसम्बर तक किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय दुर्ग, पाटन एवं धमधा में होने वाले युवा उत्सव के अन्तर्गत सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोक गीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद, रॉकबैंड (केवल जिला एवं राज्य स्तर पर) की स्पर्धाये होगी। प्रतिभागी अपना विधावार वाद्ययन्त्र एवं विधा से संबंधित सामाग्री स्वंय लेकर आएंगे। दुर्ग जिले के तीनों विकासखण्ड के युवा कलाकार अपने अपने विकासखण्ड में भाग लेने की पात्रता होगी। इस आयोजन में भाग लेने के लिए आयु वर्ग 15 से 29 वर्ष (01 जनवरी 2009 से 31 दिसम्बर 1995 जन्म तिथि वाले प्रतिभागी) तक है। अपना पंजीयन के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर अपने ब्लाक के आयोजन स्थल पर लेकर पहुंचेंगे।
प्रत्येक विधा के विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी/दल जिला स्तरीय आयोजन में भाग लेंगें एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्रतिभागी राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेंगें। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजेता दल / प्रतिभागी का चयन 28 वॉ राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी 2025 हेतु किया जावेगा। निर्धारित समय में पहले पहुंच कर अपना मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड लेकर विकासखण्ड आयोजन प्रभारी (उलइींतंजण्हवअण्पद चवतजंस पर राजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें) के पास जमा करें।
ए.डी.एम. के साथ जिला प्रशासन के टीम पहुंचा उत्तम के घर नगपुरा
पी.एस.सी. में सफलता पर दी बधाई
दुर्ग। दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा तहसील दुर्ग निवासी श्री उत्तम महोबिया पिता स्व श्री शिव कुमार महोबिया का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में टॉप टेन में आकर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर चयन होने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रशासन से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरविन्द कुमार एक्का, एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हेमंत सिन्हा एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुलेश्वर खूंटे ने ग्राम नगपुरा में उनके निवास स्थान पहुँच कर उत्तम को बधाई एवं शुभकामनायें दी। उत्तम महोबिया के साथ उनके परिवार में उनकी माता ज़ी सहित उनकी बहनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।