रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हाल ही में एक बयान में कहा कि वर्तमान सरकार पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं दे रही है। उन्होंने प्रदीप उपाध्याय के आत्महत्या मामले का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बैज ने कहा कि ब्राम्हण समाज को अपमानित किया जा रहा है और जब उपाध्याय ने बर्दाश्त से बाहर जाकर आत्महत्या की, तो सरकार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
- प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या
बैज ने आरोप लगाया कि ब्राह्मण समाज से आने वाले ईमानदार कर्मचारी प्रदीप उपाध्याय को लगातार अपमानित और प्रताड़ित किया गया, जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या का रास्ता चुना। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार मामले को गंभीरता से नहीं ले रही, और कलेक्टर और एसपी को पद से हटाने की मांग की। उन्होंने सरकार पर न्याय में देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज सरकार के रवैये से नाराज़ और आक्रोशित है। - शराब नीति पर प्रहार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में अवैध शराब बिक्री खुलेआम हो रही है। हर गली-मोहल्ले, होटल, ढाबे, और पंचायत में शराब की उपलब्धता को लेकर उन्होंने भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया, और युवाओं को नशे में धकेलने का आरोप लगाया। - पेट्रोल-डीजल मूल्य घटाने की मांग
दीपक बैज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 50% तक कम होने के बावजूद, सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है और टैक्स कम नहीं कर रही, जिससे जनता आर्थिक रूप से परेशान है। - दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर टिप्पणी
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर कांग्रेस के नये युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा की मजबूती को लेकर बैज ने विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने प्रत्याशी की कमजोर स्थिति से घबराई हुई है और कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर का सहारा लेकर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। बैज ने कहा कि इस चुनाव में जनता बदलाव चाहती है और रायपुर दक्षिण का 34 साल का इतिहास इस बार बदलेगा।
साथ ही, उन्होंने आगामी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की मजबूती से चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने बताया कि जनता में बदलाव की चाहत है और कांग्रेस का युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा भारी मतों से जीत दर्ज करेगा।