अनुचित बर्खास्तगी का आरोप: संघ ने जिला चिकित्सालय दुर्ग के सिविल सर्जन से की मुलाकात

जीवनदीप समिति में बहाली का प्रस्ताव: संघ ने बर्खास्तगी आदेश रद्द करने के लिए शीघ्र बैठक बुलाने का आग्रह

कलेक्टर को भेजा जाएगा पत्र: सिविल सर्जन ने मामले पर विचार का आश्वासन दिया

       दुर्ग। स्वास्थ्य एवं बहुद्देशीय कर्मचारी संघ दुर्ग के नेतृत्व में संघ ने आज जिला चिकित्सालय दुर्ग में कार्यरत जेडीएस कर्मचारियों, श्रीमती स्मिता तिवारी और श्रीमती दुर्गा प्रतीति (डाटा एंट्री ऑपरेटर) की बर्खास्तगी के विरोध में सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू से मुलाकात की। संघ का कहना है कि दोनों कर्मचारी वर्ष 2014 से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा दे रहे थे और उन्हें केवल 10 मिनट देर होने पर बर्खास्त किया गया, जो अनुचित है।

       इस मौके पर संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री व्ही एस रॉव ने सिविल सर्जन से बर्खास्तगी आदेश को रद्द करने की मांग की। श्री रॉव ने इस मुद्दे को लेकर जीवनदीप समिति की बैठक शीघ्र बुलाने और उसमें दोनों कर्मचारियों की बहाली का प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया। सिविल सर्जन ने इस पर सहमति जताते हुए कलेक्टर को पत्र लिखने और प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही।

       बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री घनश्याम पुरी (बालोद जिलाध्यक्ष), दीपक सोनी, आकाश अग्रवाल, अन्नू बंजारे, लक्ष्मीकांत टंडेल, लक्ष्मी चंद देवागन, दिल्ली साहू, प्रहलात नायक, मोहिनी साहू, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *