IPL 2025: आईपीएल 2025 के रिटेंशन की आखिरी तारीख आ गई है और अब गहमागहमी बढ़ गई है। अभी तक किसी भी टीम ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी नहीं की है। बीसीसीआई की ओर से 31 अक्टूबर की डेडलाइन तय की गई है, इसलिए सभी टीमें उसी दिन इसका ऐलान करेंगी, लेकिन लगातार कई चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही हैं। अब ऐसी ही एक चौंकाने वाली रिपोर्ट चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रिटेन करने की संभावना कम है। रवींद्र जडेजा को सीएसके ने 2022 में भी कप्तान बनाया था, लेकिन उन्हें बीच सीजन में ही हटा दिया गया था।

क्या CSK जडेजा को रिलीज करेगी?

रवींद्र जडेजा पिछले 14 साल (2 साल के बैन को छोड़कर) से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि पिछले मेगा ऑक्शन की तरह इस बार भी उन्हें रिटेंशन में पहला स्थान दिया जाएगा। अब एक ताजा रिपोर्ट दावा कर रही है कि जडेजा को रिलीज किया जा सकता है। रेवस्पोर्ट्ज के यूट्यूब लाइव में दावा किया गया है कि रवींद्र जडेजा का रिटेन होना पक्का नहीं है। यानी फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज भी कर सकती है।

चेन्नई ने 2022 में उन्हें 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन इस बार ऐसा होना तय नहीं लग रहा है। अगर चेन्नई ऐसा करती है तो जाहिर तौर पर मेगा ऑक्शन में जडेजा को लेने के लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है। हालांकि, उसके बाद भी चेन्नई के पास ‘राइट टू मैच’ के जरिए सबसे ऊंची बोली लगाकर जडेजा को लेने का विकल्प रहेगा।







Previous articleटीम इंडिया का ये खिलाड़ी 11 साल बाद मुंबई में खेलेगा टेस्ट मैच, पिछली बार शतक लगाकर जिताया था मैच


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *