रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ की सड़कों के विकास के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृत 11 हजार करोड़ रुपये की राशि पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कों का निर्माण प्रदेश की समृद्धि और विकास को गति प्रदान करता है और इससे औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ जनसाधारण के आवागमन में भी सुधार होगा।

       मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में “डबल इंजन” की सरकार सड़कों के व्यापक विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस विशाल राशि की मंजूरी से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को और भी मजबूत बनाया जाएगा, जिससे आवागमन के साथ-साथ व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी सरल एवं सुगम बनाने में सहायता मिलेगी।

       उन्होंने यह भी कहा कि सड़कें किसी भी राज्य की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति का आधार होती हैं, और इस स्वीकृति से छत्तीसगढ़ की आधारभूत संरचना को एक नई दिशा मिलेगी, जो समग्र विकास में सहायक साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *