पत्रकार किशन हिरवानी पर जानलेवा हमला
संघ ने की दुर्ग एसपी और आईजी से कार्रवाई की अपील
सेलुद, दुर्ग। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के दुर्ग जिले के प्रतिनिधियों ने हाल ही में पत्रकार किशन हिरवानी से मुलाकात की, जो एक गंभीर हमले में घायल हो गए थे। संघ के पदाधिकारियों ने इस हमले को अत्यधिक गंभीर और पीड़ादायक करार देते हुए पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। संघ ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना का विवरण:
पत्रकार किशन हिरवानी और उनकी पत्नी ने बताया कि पास के गांव के पांच युवकों ने अचानक उनके स्टूडियो में घुसकर उन पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने बेड से किशन के सिर पर हमला किया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए किशन बाहर निकले, लेकिन हमलावरों ने वहां भी उन पर हमला करना जारी रखा। इस दौरान जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमलावर वहां से भाग निकले। हमले के बाद से किशन हिरवानी और उनका पूरा परिवार भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है।
संघ की प्रतिक्रिया और मांगें:
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों से बातचीत के दौरान किशन हिरवानी ने दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी), पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), और राज्य के गृहमंत्री से अपील की है कि वे इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। किशन की पत्नी ने बताया कि इस पूरे हमले का मास्टरमाइंड गांव का ही एक व्यक्ति है, जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
संघ की बैठक और आगे की रणनीति:
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सलाहकार राफेल थॉमस, जिला अध्यक्ष ललित साहू, जिला सचिव मनोज देवांगन, और कार्यकारिणी सदस्य हामिद खान ने घायल पत्रकार और उनके परिवार से मुलाकात की। घटना पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने के बाद संघ ने रविवार शाम 5 बजे एक विशेष बैठक बुलाई है। इस बैठक में जिले के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें सोमवार को दुर्ग एसपी और आईजी को ज्ञापन सौंपने की रणनीति तैयार की जाएगी। संघ के सदस्यों ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।