विद्युत विभाग ने आवेदन पर त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं का समाधान किया
लोगों ने मुख्यमंत्री और प्रशासन का आभार व्यक्त किया
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार, जिले में विकास कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से अमल में लाया जा रहा है। आम जनता की सुविधाओं और समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री के गृह निवास बगिया में एक कार्यालय कैंप की स्थापना की गई है, जहां लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
जशपुर जिला हाथी विचरण क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग दिन-रात कार्यरत है। विभाग के कर्मचारी बारिश, आंधी, और अन्य प्राकृतिक चुनौतियों का सामना करते हुए लगातार बिजली की आपूर्ति बनाए रखते हैं। पिछले 9 महीनों में जशपुर जिले में 578 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं और 124 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। साथ ही, नई लाइन बिछाने, केबल और ग्रिप चेंज जैसे कार्य भी निरंतर किए जा रहे हैं।
विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकासखंडों और गांवों में विद्युतिकरण कार्य और उससे संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। बिजली की लोड क्षमता के अनुसार, बगीचा विकासखंड में 42, दुलदुला में 45, जशपुर में 50, कुनकुरी में 106, मनोरा में 29, सन्ना में 42, पत्थलगांव में 144, कांसांबेल में 55, और फरसाबहार में 65 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। इसके अलावा, जिले के आठों विकासखंडों में 124 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं, जिसमें 100 केवीए के 16, 63 केवीए के 77, और 25 केवीए के 31 ट्रांसफार्मर शामिल हैं।
बिजली की निर्बाध आपूर्ति से शहर और दूरस्थ क्षेत्रों के लोग काफी प्रसन्न हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री सहित पूरे प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।