विशेषज्ञों की टीम द्वारा बी.पी., शुगर और नेत्र जांच के साथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण; ग्रामीणों को पौधारोपण और आयुर्वेद अपनाने का संदेश

       दुर्ग। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तहत शासकीय आयुर्वेद औषधालय, गोढ़ी में एक नि:शुल्क वृद्धजन आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कृपा राम ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया, जिसका शुभारंभ 23 अगस्त 2024 को सरपंच गोपी साहू, जनपद सदस्य श्रीमती एकला साहू, जन प्रतिनिधि डॉ. जी. आर. वर्मा, और प्राचार्य श्रीमती अनिता मरकाम द्वारा भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

       इस शिविर में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के वृद्ध रोगियों के लिए नि:शुल्क बी.पी., शुगर, एच.बी., और नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र सिंह ठाकुर और डॉ. रवि कुमार सिदार, फार्मासिस्ट देव कुमार देवांगन, तिलक राम बन्छोर, विनय कुमार निर्मलकर, नेत्र सहायक अधिकारी राजेश शर्मा, और स्वास्थ्य कर्मचारी केशरीनंदन साहू व श्रीमती गुलेश्वरी साहू ने सेवाएं प्रदान कीं।

       शिविर का प्रभार और संचालन डॉ. अल्का रागासे, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, गोढ़ी द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ शासन की “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के तहत, अतिथियों को आयुर्वेदिक औषधि पौधों का वितरण भी किया गया और ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया। इस शिविर में कुल 70 वृद्ध रोगियों ने चिकित्सा सेवाओं से लाभ प्राप्त किया, जो इस पहल की सफलता को दर्शाता है।

       शिविर के अंतर्गत वृद्धजनों के स्वास्थ्य की समग्र देखभाल और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया, जिससे स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिल सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *