महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में बांधी राखी, योजना से मिली सहायता की सराहना; हर माह एक हजार रुपए का नियमित भुगतान सुनिश्चित
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा निवासी गृहणी श्रीमती जैबुन निशा और गुढ़ियारी निवासी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘महतारी वंदन योजना’ की सराहना की है। उन्होंने बताया कि इस योजना से महिलाओं के आत्मसम्मान में वृद्धि हुई है और उन्हें कई सुविधाएँ प्राप्त हुई हैं।
महतारी वंदन योजना का प्रभाव:
श्रीमती जैबुन निशा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। उनके चार बेटियों की शादी के बाद उन्हें भी शासन की योजनाओं का लाभ मिला है, जिसमें राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यगत समस्याओं के चलते उन्हें महतारी वंदन योजना से एक हजार रुपए की राशि और आयुष्मान कार्ड से बहुत सहायता मिल रही है।
श्रीमती लक्ष्मी साहू ने बताया कि महतारी वंदन योजना से उन्हें एक सिलाई मशीन खरीदने में मदद मिली, जिससे वे सिलाई कार्य को आगे बढ़ा सकीं और बच्चों की स्कूल फीस जमा करने में भी सहारा मिला। उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल उनकी बल्कि राज्य की सभी कामकाजी महिलाओं को भी लाभ हो रहा है।
रक्षाबंधन पर विशेष आयोजन:
रक्षाबंधन के अवसर पर, मुख्यमंत्री निवास में महतारी वंदन योजना के 10 लाभार्थी महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की कलाई में राखी बांधकर बहन का फर्ज निभाया। इसके बदले में, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनकी मान्यता के अनुसार, हर महीने की एक तारीख को उनके खातों में एक हजार रुपए का नियमित भुगतान करके भाई का वचन पूरा किया।
इस विशेष आयोजन से योजना की प्रभावशीलता और मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का प्रदर्शन हुआ, जो महिलाओं के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।