नंदिनी थाना की सक्रियता से कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्तार, सरपंच के समक्ष महिला को लौटाए गए पैसे
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी दृष्टिहीन बहन के घर से 70,000 रुपये चोरी कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के खुदनी गांव की है। यहाँ की निवासी नंदकुमारी साहू, जो नेत्रहीन हैं, अपने भाई बलदाऊ साहू के साथ रहती हैं। घटना वाले दिन, बलदाऊ साहू ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिन के समय अपनी बहन के घर में चोरी की और 70,000 रुपये लेकर फरार हो गया।
हालांकि, नंदिनी थाना की डायल 112 सेवा में तैनात आरक्षक मानिकचंद धनकर की सक्रियता के कारण जल्द ही बलदाऊ साहू और उसका साथी पकड़ में आ गए। उन्हें नंदकट्ठी के आलोक ढाबा में बैठा हुआ पाया गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी की गई नकदी, जो कि 70,000 रुपये थी, बरामद कर ली।
इसके बाद, थाने में सरपंच और ग्राम प्रमुख की उपस्थिति में पैसे को दृष्टिहीन महिला नंदकुमारी साहू को सौंप दिया गया। इस घटना ने समुदाय में चर्चा का विषय बना दिया है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।