भजन, प्रतियोगिताओं और सोलह सिंगार के साथ महिलाओं ने भगवान नीलकण्ठेस्वर मंदिर में मनाया सावन मिलन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
बेमेतरा। राजपूत क्षत्रिय महासभा उप समिति रायपुर दक्षिण के महिला मंडल ने हाल ही में सावन मिलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भांटागांव बस स्टैंड के सामने स्थित भगवान नीलकण्ठेश्वर मंदिर में आयोजित किया गया, जहां महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आरती राजपूत ने इस आयोजन की अध्यक्षता की।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष लव सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, केंद्रीय निर्णायक सदस्य विजय सिंह ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप नंदनवन, अरुण ठाकुर, डॉ. विष्णु सिंह, बेमेतरा जोन मीडिया प्रभारी अविनाश ठाकुर, अमलीडीह पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर और श्रीमती कल्पना ठाकुर (बिलासपुर) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
महिला मंडल से श्रीमती आरती राजपूत, श्रीमती रेणुका राजपूत, श्रीमती चमेली ठाकुर, श्रीमती लता ठाकुर, श्रीमती तनुजा ठाकुर, श्रीमती सुधा ठाकुर, श्रीमती शीला ठाकुर, श्रीमती ममता राजपूत, श्रीमती कविता परमार, श्रीमती हेमा ठाकुर, और श्रीमती राधा ठाकुर शामिल हुईं।
इस अवसर पर भजन मंडली ने सुरीले भजनों के माध्यम से भगवान की आराधना की, जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाएं हरी साड़ी में सोलह सिंगार के साथ पहुंची थीं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सावन क्वीन का खिताब श्रीमती माया ठाकुर (कुशालपुर) को मिला। दूसरे स्थान पर श्रीमती सिया ठाकुर और तीसरे स्थान पर श्रीमती प्रीति ठाकुर रहीं। ‘हंसना मना है’ प्रतियोगिता में श्रीमती राधा ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि श्रीमती माया ठाकुर और श्रीमती कविता परमार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
समारोह के अंत में, उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन की जानकारी महिला मंडल की सचिव श्रीमती रेणुका राजपूत ने दी।