छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

एक गणना टेबल में वार्ड के सभी मतदान केन्द्रों के मतों की होगी गणना

नगरीय निकाय निर्वाचन-2025

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत गणना पर्यवेक्षक को मतगणना के लिए दिया गया प्रशिक्षण

सबसे पहले होगी महापौर/अध्यक्ष के लिए प्राप्त निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना
 
रिजल्ट सेक्शन का बटन दबाने पर परिणाम प्रक्रिया होगी शुरू

मतगणना भारती विश्वविद्यालय पुलगांव में 15 फरवरी को

       दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में 15 फरवरी को नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के महापौर/अध्यक्ष/पार्षद पद के मतों की गिनती (मतगणना) का कार्य संपादित किया जाना है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज बीआईटी कॉलेज में गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक को प्रशिक्षण दिया गया।

       मास्टर ट्रेनर्स श्री हरेन्द्र सिंह भुवाल ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का बहुत ही संवेदनशील भाग है। इसे गंभीरतापूर्वक करने की आवश्यकता है। प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि निकायवार/वार्डवार प्रत्येक टेबल के लिए एक गणना पर्यवेक्षक एवं दो गणना सहायक होंगे। सबसे पहले महापौर/अध्यक्ष के लिए प्राप्त निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना की जाएगी। तत्पश्चात सभी वार्डो के लिए प्राप्त निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना की जाएगी। प्रत्येक वार्ड के लिए एक गणना टेबल होगा। एक गणना टेबल में वार्ड के सभी मतदान केन्द्रों के मतों की गणना की जाएगी। नियंत्रण यूनिट एवं एड्रेस टेग उसी मतदान केन्द्र के हो यह सबसे पहले सुनिश्चित करना होगा।

       मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि अभ्यर्थियों को गणन अभिकर्ता नियुक्त करने की अनुमति दी गई है। पार्षद के मामले में यदि अभ्यर्थी के वार्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 5 तक हो तो केवल एक गणन अभिकर्ता और यदि वार्ड में मतदान केन्द्रों की संख्या 5 से अधिक हो और वार्ड के मतों की गणना 2 मेजों पर की जा रही हो तो दो गणन अभिकर्ता रहेंगे। महापौर/अध्यक्ष के मामले में प्रत्येक गणना मेज के लिए एक गणन अभिकर्ता रहेंगे। नियंत्रण यूनिट के पीछे कंपार्टमेंट में लगे पॉवर स्वीच को दबाकर ऑन स्थिति में लाना होगा। नियंत्रण यूनिट के प्रदर्शन सेक्शन में हरी बत्ती चमकने लगेगी। रिजल्ट सेक्शन का बटन दबाने पर परिणाम प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

       प्रदर्शन सेक्शन में मतदान तारीख, मतदान प्रारंभ समय, मतदान की समाप्ति समय, कुल पदों की संख्या, कुल मतों की संख्या, अंडर वोट उम्मीदवारों की संख्या, सीटों की संख्या, अभ्यर्थियों की संख्या के साथ प्रत्येक प्रथम पद (महापौर/अध्यक्ष) के लिए मतों की संख्या, दूसरा पद(पार्षद) के मतों की संख्या, अंडर वोट अभ्यर्थियों की संख्या, सीटों की संख्या, अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की संख्या, अनफिनिश्ड वोटर और एंड प्रदर्शित होगा। मास्टर ट्रेनर्स श्री अजय तिवारी ने बताया कि नियंत्रण यूनिट में रिकार्ड किए गए मतों का लेखा गणना प्रारूप में भरना होगा और गणन अभिकर्ता व सुपरवाइजर के हस्ताक्षर किए जाने के पश्चात् प्रारूप को रिटर्निंग ऑफिसर को सौपना होगा। एक टेबल पर गणना का एक चक्र (एक नियंत्रण यूनिट में रिकार्ड किए गए मतों की गणना कार्य) पूरा हो जाने पर गणना के अगले चक्र के लिए उस टेबल पर संबंधित वार्ड के दूसरे मतदान केन्द्र की नियंत्रण यूनिट (यदि उस वार्ड में एक से अधिक मतदान केन्द्र हो तो) प्रदान की जाएगी।

 

 

 

 

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025

जिले में मतगणना दिवस पर शुष्क अवधि घोषित

मतगणना स्थल से संलग्न मदिरा दुकाने रहेगी बंद

दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा नगर पालिका आम/उप निर्वाचन 2025 हेतु मतगणना 15 फरवरी 2025 को सुबह 9 बजे से मतगणना समाप्ति तक मदिरा दुकाने बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं  जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के मतगणना स्थल क्षेत्र से संलग्न नगर पालिकाओं के वार्डों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि जैसे-एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट), सी.एस.-2 (घघ), सी.एस.2 (घघ कम्पोजिट), सी.एस.2 (ग-अहाता), सी.एस.2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.-1 (ख-अहाता), एफ.एल.1 (ख-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.-3, 5, 5 (क) को बंद रखे जाने हेतु ’शुष्क अवधि’ दिवस घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना स्थल भिलाई चरोदा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भिलाई-3 में एफ.एल.-1 (घघ), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट), एवं एफ.एल.1 (ख-कम्पोजिट अहाता) प्रतिबंधित रहेगी। इसी प्रकार मतगणना स्थल अमलेश्वर के स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलेश्वर, कुम्हारी अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड 14 कुम्हारी में सीएस 2 (घघ-कम्पोजिट), अहिवारा अंतर्गत रीक्रिएशन क्लब वार्ड क्रमांक 11 नंदिनी नगर अहिवारा में सीएस 2 (घघ-कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ-कम्पोजिट) एवं एफ.एल.1 (ख-कम्पोजिट अहाता), धमधा अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वार्ड क्रमांक 01 धमधा में 2 (घघ-कम्पोजिट), एफ.एल.-1 (घघ), सी.एस. 2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल. 1 (ख-अहाता), मतगणना स्थल पाटन से संलग्न सीएस 2 (घघ), एफ.एल. 1 (घघ),  एफ.एल. 1 (ख-अहाता), मतगणना स्थल उतई से संलग्न सीएस 2 (घघ), एफ.एल. 1 (घघ),  एफ.एल. 2 (ग-अहाता), एवं मतगणना स्थल दुर्ग से संलग्न पोटिया रोड, डिपारपारा, गंजपारा, मधुबन बोरसी रोड में सीएस-2 (घघ), सीएस-2 (घघ-कम्पोजिट), एफ.एल. 1 (घघ), सीएस-1 (घघ-कम्पोजिट), सीएस 2 (ग-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.-1 (ख-अहाता), एफ.एल.1(ख-कम्पोजिट अहाता), एफ.एल.-3 मदिरा का संवयवहार प्रतिबंधित रहेगा। जिले की शेष मदिरा दुकानें एवं अन्य अनुज्ञप्तियां पूर्व की भांति यथावत् खुली रहेगी। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा गया है।

 

नगरीय निकाय निर्वाचन-2025

मतगणना हाल में मोबाईल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है

मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पास अनिवार्य
 
मतगणना 15 फरवरी को, भारती विश्वविद्यालय परिसर में

       दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतगणना के दौरान मतगणना हाल में मोबाईल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः वर्जित है। गणन अभिकर्ता को केवल सादा कागज, पेन एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रदाय मतलेखा की प्रति ले जाने की अनुमति होगी। इसी प्रकार गणन अभिकर्ताओं को आबंटित मेज से हट कर हाल में इधर-उधर घुमने की अनुमति नहीं है तथा भवन के अंदर धम्रपान पूरी तरह निशिद्ध है। किसी भी गणन अभिकर्ता को मतगणना भवन में प्रवेश के लिए नियुक्ति पत्र दिखाना होगा। साथ ही मतदान की गोपनीयता बनाये रखने के लिए की जाने वाली घोषणा पत्र में उनका हस्ताक्षर होना चाहिए। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु अधिकारी/कर्मचारियों सहित सभी के लिए पास अनिवार्य है।

71वीं राष्ट्रीय सीनियर कबड्डी चैम्पियनशीप

चयन ट्रायल में भाग लेंगी कुमारी आरती

       दुर्ग। 71 वीं राष्ट्रीय सीनियर (महिला) कबड्डी चैम्पियनशीप का आयोजन भारतीय कबड्डी महासंघ के तत्वाधन में हरियाणा राज्य कबड्डी संघ द्वारा 15 से 18 फरवरी 2025 तक आर्य कन्या गुरूकुल मोर माजरा जिला करनाल हरियाणा में आयोजित है। उक्त चैम्पियन में भाग लेने हेतु छ.ग. की सीनियर (महिला) टीम का चयन ट्रायल कबड्डी प्रशिक्षण केन्द्र अमरैया चौक चिगराजपारा बिलासपुर में रखा गया है।

       सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण से मिली जानकारी अनुसार खेलों इंडिया लघु केंद्र मर्रा पाटन जिला दुर्ग के कबड्डी खिलाड़ी कुमारी आरती आत्मज श्री कैलाश ठाकुर का छ.ग. राज्य सीनियर (महिला) कबड्डी टीम का चयन ट्रायल में भाग लेने हेतु चयन किया गया है। प्रशिक्षक श्री भरतलाल ताम्रकार एवं श्री संतोष कुमार यादव पी.टी.आई मर्रा के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

 

 

 

 

 

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना आया है। यह दरअसल, होली स्पेशल सॉन्ग है। खेसारी के गानों को लेकर यूं भी फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज देखने को मिलता है, उस पर भी यह गाना तो खास है। लिहाजा, रिलीज होने के चंद घंटों में ही इसे लाखों व्यूज मिल गए हैं। आज बुधवार को रिलीज हुए गाने का टाइटल है ‘के होली बा’।

कुछ घंटों में ही मिले लाखों व्यूज
खेसाली लाल यादव का यह गाना पम्मी रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। गाने को खेसारी लाल और खुशी कक्कड़ ने गाया है। सुनने में तो यह गाना दमदार है ही, इस पर खेसारी ने डांस भी किया है। रिलीज के महज चार घंटे में इस गाने को करीब पौने तीन लाख व्यूज मिल चुके हैं।

यूजर्स को पसंद आया गाना
गाने में रोमांस है, ड्रामा है और डांस का तड़का है तो होली वाला मजेदार अंदाज भी। कुल मिलाकर गाने पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी ने हमारी होली स्पेशल बनाने का इंतजाम कर दिया’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘होली स्पेशल हिट गाना’। एक यूजर ने लिखा, ‘यह गाना ट्रेंडिंग में आकर रहेगा’।

खेसारी की नई फिल्म मार्च में होगी रिलीज
खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी एक नई फिल्म का एलान हुआ है। इसका नाम है ‘रिश्ते’। फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है। यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें खेसारी के अलावा रति पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, संजीव मिश्रा और युगांत पांडे नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर की फिल्म ‘डंस’ का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *